Menu
blogid : 7002 postid : 1390127

IPL में इन 7 सस्ते खिलाड़ियों का रहा जलवा, 2 करोड़ी गेल ने लगाया है सिजन का पहला शतक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अब तक खेले गए 39 मुकाबलों में कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखा चुके हैं। लेकिन इस आईपीएल की खास बता ये है कि इस साल उन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है जिनकी कीमत उतनी नहीं थी, जितनी की बाकि खिलाड़ियों थी। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजीस ने अच्छी खासी रकम खर्च की, तो उन्होंने भी टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित किया। तो चलिए एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने बोली कम थी, लेकिन उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh8 May, 2018

 

 

 

1. अंबाती रायुडू

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंबाती रायुडू को विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। रायुडू ने 10 मैच की 10 पारियों में 42.30 की औसत से 423 रन बनाए। रन बनाने वालों की सूची में वे टॉप पर हैं। उन्होंने 2 बार 50 से अधिक रन बनाए। 3 मैच को छोड़ दें उन्होंने किसी भी मैच मैं उन्होंने 32 से कम रन नहीं बनाए।

 

 

2. सूर्य कुमार यादव

मुंबई इंडियंस ने सूर्य कुमार यादव को बल्लेबाज के रूप में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। सूर्यकुमार ने 10 मैच की 10 पारियों में 39.90 की औसत से 399 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे तीसरे नंबर पर हैं। 3 मैच को छोड़ दें तो उन्होंने किसी भी मैच में 34 से कम रन नहीं बनाए। सूर्यकुमार ने 4 फिफ्टी लगाईं हैं।

 

 

3. उमेश यादव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उमेश यादव को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उमेश ने 10 मैच में 38.1 ओवर गेंदबाजी की और 22.21 की औसत से 14 विकेट लिए। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में वे टॉप पर हैं।

 

 

4. शेन वाटसन

चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेन वाटसन को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। वाटसन ने 10 मैच की 10 पारियों में 1 शतक और 1 फिफ्टी की मदद से 328 रन बनाए। उन्होंने 25 ओवर गेंदबाजी कर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भी भेजा है। क्रिस गेल के बाद शेन ने ही आईपीएल की दूसरा शतक लगाय था।

 

 

5. सिद्धार्थ कौल

सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाज के रूप में सिद्धार्थ कौल को 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। सिद्धार्थ ने 10 मैच में 40 ओवर गेंदबाजी की और 282 रन दिए। उन्होंने 21.69 की औसत से 13 विकेट लिए। वे विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

 

 

6. ट्रेंट बोल्ट

दिल्ली डेयरडेविल्स ने ट्रेंट बोल्ट को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। बोल्ट ने 10 मैच में 36.5 ओवर गेंदबाजी की और 25.38 रन की औसत से 13 विकेट लिए। विकेट लेने वालों की सूची में वे छठे नंबर पर हैं।

 

 

 

7. क्रिस गेल

 

 

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशूहर क्रिस गेल ने आईपीएल का पहला शतक लगाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था। इसके साथ ही वो अबतक 6 मैचो में 310 रन बना चुके हैं और उन्हें 2 कोड़ की बोली में पंजाब ने खरीदा था। गेल ने अबतक 25 छक्के मारे हैं।Next

 

 

Read More:

आईपीएल के इन हीरो को भूले दर्शक, कभी मैदान पर चलता था जादू

IPL के स्टार गेंदबाज हुआ करते थे कामरान, अब करते हैं खेतों में काम

IPL में बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले 6 खिलाड़ी, जो आज तक नहीं ठोक पाए शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh