
Posted On: 25 Apr, 2018 Sports में
1179 Posts
126 Comments
IPL में आज (बुधवार) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (आरसीबी) और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मुकाबला होगा। यह मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि एक ओर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम का नेतृत्व करेंगे, तो दूसरी टीम का कैप्टन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे। यानी इस मुकाबले में धोनी और कोहली आमने-सामने होंगे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही ये टीमें टूर्नामेंट को नए आयाम पर पहुंचाने की कोशिश करेंगी। धोनी-कोहली के अलावा इन दोनों टीमों में कई धुरंधर शामिल हैं, जिसकी वजह से भी दोनों टीमों की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। आइये आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में कौन, किस जगह और किस पर भारी है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों बराबर
माही की अगुआई वाली चेन्नई की टीम का आरसीबी के खिलाफ ओवरऑल 12-7 का रिकॉर्ड है। अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए सात मैचों की बात करें, तो यहां दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक मैच का परिणाम नहीं निकला। वहीं, इस सत्र में चेन्नई ने आरसीबी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। धोनी की टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें चार में उसने जीत दर्ज की है। विराट कोहली की टीम पांच में से केवल दो मैचों में जीत हासिल कर पाई है।
दोनों टीमों की मजबूत बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए अच्छी खबर यह है कि एबी डिविलियर्स लय में आ चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने 39 गेंदों पर 90 रन बनाकर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी टीम को आसान जीत दिलाई थी। साथ ही विराट कोहली का बल्ला भी चल रहा है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 57 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 92 रनों की बेहतरीन पारियां खेली हैं। वहीं, चेन्नई की बैटिंग पर नजर डालें, तो शेन वॉट्सन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 57 गेंदों पर 106 रन बनाए थे। चेन्नई के पास भी मजबूत बैटिंग लाइनअप है।
टॉप बल्लेबाज
दोनों टीमों के टॉप स्कोरर की बात करें, तो चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 201 रन बनाए हैं और हाईस्कोर 79 रहा है। वहीं, बैंगलुरू के ओर से कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने पांच मैचों में 231 रन बनाए हैं और उनका हाईस्कोर नाबाद 92 रन रहा।
टॉप गेंदबाज
दोनों टीमों के टॉप बॉलर्स की बात करें, तो चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 6 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट परफॉरमेंस 3/15 रहा। उधर, बैंगलुरू की ओर से उमेश यादव सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का शिकार करने वाले गेंदबाज हैं। उमेश ने पांच मैचों में 8 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका बेस्ट परफॉरमेंस 3/23 रहा…Next
Read More:
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत से IPL में बन गया एक बेहद खास रिकॉर्ड
डेटा लीक मामले से जुड़े वो 10 सवाल, जिन पर हकलाते नजर आए जुकरबर्ग!
बॉलीवुड के वो 5 स्टार्स, जो अपनी फिल्मों में खुद करते हैं एक्शन स्टंट!
Rate this Article: