Menu
blogid : 7002 postid : 1392407

आईपीएल में कभी 16 करोड़ में बिके थे युवराज सिंह, इस साल 1 करोड़ में मुश्किल से मिला खरीदार

ऑलराउंडर युवराज सिंह को आईपीएल के 12वें एडिशन की नीलामी में काफी इंतजार के बाद आखिरकार खरीदार मिल गया। युवराज जयपुर में मंगलवार को ऑक्शन के पहले राउंड में नहीं बिके थे और नीलामी में उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। हालांकि, दूसरे राउंड में उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीद लिया। पिछले साल युवी पंजाब की टीम थे लेकिन अब वो एक बारी फिर से नीली जर्सी में नजर आएंगे लेकिन वो जर्सी मुंबई इंडियंस की होगी।

Shilpi Singh
Shilpi Singh19 Dec, 2018

 

 

मुंबई इंडियंस ने युवी को 1 करोड़ में

आईपीएल 2019 में खिलाड़ीयों की लग रही बोली में दूसरे दौर में मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइज 1 करोड़ में अपने साथ किया। पिछले साल युवी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल थे। प्रीति जिंटा की इस फ्रेंचाइजी ने युवराज को ट्रांसफर विंडो के दौरान अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। युवराज सिंह ने इस बार अपनी बेस प्राइस दो करोड़ से घटाकर एक करोड़ रुपए रखी थी। साल 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले युवराज सिंह का कॅरियर ढलान पर आ गया है।

 

 

मुंबई युवी की आईपीएल में यह छठी टीम है

37 साल के युवराज की आईपीएल में यह छठी टीम है। वह दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद से भी खेल चुके हैं। पिछले आईपीएल सीजन में वह किंग्स इलेवन पंजाब से खेले थे और 8 मैचों में केवल 65 रन बना पाए थे।

 

 

कभी 16 करोड़ में बिके थे युवी

2015 में सबसे ज्यादा कीमत मिली थी जब दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें 16 करोड़ में खरीदा था, यहां भी युवराज एक साल ही टिक पाए। इतना ही नहीं, उन्हें बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने 2014 एडिशन के लिए 14 करोड़ रुपये में भी खरीदा था। हालांकि, खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाद में रिलीज कर दिया गया था। वैसे युवी को आईपीएल के 9वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 करोड़ में घटा था।

 

 

ऐसा रहा अब तक आईपीएल में रन रेट

अगर सीजन दर सीजन युवराज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पता चलता हैं कि वे सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में कभी भी टॉप-10 में नहीं रहे। सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में युवी 2017में 34वें, 2016 में 27वें, 2015 में 30वें, 2014 में 15वें, 2013 में 36वें, 2011 में 22वें 2010 में 31वें, 2009 में 12वें और 2008 में 19वें स्‍थान पर रहे थे। 2012 में वे कैंसर की बीमारी के चलते आईपीएल नहीं खेले थे।

 

 

आईपीएल जल्दी हो सकता है

इस साल 30 मई से आईसीसी का वनडे विश्व कप खेला जाना है, इसलिए आईपीएल जल्दी हो सकता है। अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है मार्च के आखिरी हफ्ते में आईपीएल शुरू हो सकता है। फाइनल मई के दूसरे हफ्ते में खेला जा सकता है।

 

 

ऐसा रहा है इंटरनेशनल कॅरियर

अपने कॅरियर में 223 वनडे खेल चुके युवराज के नाम 4686 रन दर्ज हैं और वह 80 विकेट भी ले चुके हैं। वह 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 1177 रन बनाए हैं और 28 विकेट भी लिए हैं। वनडे इंटरनैशनल में उनके नाम 304 मैचों में 8701 रन दर्ज हैं।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh