Menu
blogid : 7002 postid : 1392475

IPL 2019: कभी धोनी तो कभी युवी, जानें किस सीजन में कौन-सा खिलाड़ी बिका सबसे महंगा

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन यानि 2008 के बाद से बहुत से खिलाड़ियों का जीवन बदला है। आईपीएल टीमों के मालिक खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मोटी से मोटी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं। 2019 के लिए आईपीएल के नीलामी को चुकी है और एक बार फिर से कई सारे घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस रहा है। आईपीएल साल 2008 से शुरू और तब से लेकर अब तक हर सीजन में अलग अलग महंगे खिलाड़ी सामने आए हैं, तो चलिए जानते हैं हर सीजन को महंगे खिलाड़ी के बारे में।

Shilpi Singh
Shilpi Singh21 Dec, 2018

 

 

आईपीएल 2008

2008 की नीलामी में धोनी सबसे ज्यादा चहेते खिलाड़ी थे। 2007 में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी20का वर्ल्ड कप जीता था। वह वनडे के भी कप्तान थे, उनके नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स तीन आईपीएल खिताब जीत चुका है और छह बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचवाया है। धोनी को 9.5 करोड़ रुपए मिले थे।

 

 

आईपीएल 2009

2009 के आईपीएल में फ्लिंटाफ केवल तीन मैच खेले। कुछ खराब परफॉर्मेंस के बाद फ्लिंटॉफ घुटने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पीटरसन के लिए भी आरसीबी की टीम से खेलना खास नहीं रहा। उन्होंने छह मैचों में 93 रन बनाए। उनका औसत 15.50 रहा, उन्हें करीब 9.8 करोड़ की कीमत मिली थी।

 

 

आईपीएल 2010

न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड मात्र इस सीजन में खेले, उन्होंने 8 मैचों में 9 विकेट लिए। दूसरी तरफ पोलार्ड 2010 से लगातार मुंबई इंडियंस टीम में बने हुए हैं, उन्होंने 132 मैच खेलकर 2476 रन बनाए और 56 विकेट लिए। शेन बॉन्ड की कीमत लगभग 4.8 करोड़ थी।

 

 

आईपीएल 2011

गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे अच्छी खरीद साबित हुए। गंभीर ने इस टीम के साथ जुड़ते ही टीम का भाग्य बदल दिया और टीम को दो आईपीएल खिताब जितवाए। गंभीर ने 108 मैचों में 3035 रन बनाए। गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उस साल 14.9 करोड़ की कीमत में खरीदा था।

 

 

आईपीएल 2012

जडेजा लगातार अहम टीम चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रहे। एम.एस.धोनी के वह पसंदीदा गेंदबाज रहे। पहली सीजन में जडेजा ने रिकॉर्ड 16 रन देकर 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा को करीब 12.8 करोड़ मिले थे।

 

 

आईपीएल 2013

मुंबई इंडियंस मैक्सवेल की काबिलियत को उस समय भी जानती थी जब वह स्टार नहीं थे। लेकिन तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। 3 मैचों में ऑस्ट्रेलियन स्टार ने केवल 36 रन बनाए। मैक्सवेल को उस साल करीब 6.3 करोड़ रुपए मिले थे।

 

 

आईपीएल 2014

युवराज पांच टीमों के लिए आईपीएल खेले। स्टार भारतीय बल्लेबाज इस सीजन में सबसे ज्यादा कीमत देकर खरीदा गया था, लेकिन युवराज आरसीबी की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। इस सीजन में वह केवल तीन अर्द्धशतक बना पाए। 14 करोड़ में युवराज बिके थे, लेकिन उनके खराब प्रर्दशन ने उनकी कीमत अब कम कर दी है।

 

 

आईपीएल 2015

दिल्ली डेयर डेविल्स ने युवराज पर दांव खेला था। लेकिन युवराज इस सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 14 मैचों में 19.07 की औसत से 248 रन बनाए। युवी को इस साल 16 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।

 

 

आईपीएल 2016

वॉटसन को  दो सीजन के बाद राजस्थान रॉयल्स पर प्रतिबंध के बाद उन्हें दूसरी टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला। वॉटसन ने 2016 में गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 2017 में वह बाहर हो गए। वॉटसन को उस साल राजस्थान रॉयल्स ने 9.5 करोड़ रुपए मिले थे।

 

 

आईपीएल 2017

इस सीजन में स्टोक्स ने खुद को साबित किया, उन्होंने 31.60 की औसत से रन बनाए और 12 विकेट लिए। स्टोक्स की सबसे शानदार पारी गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 103 रन की रही। पुणे की टीम का स्कोर 10 रन पर 3 विकेट था लेकिन स्टोक्स ने 162 रनों का पीछा करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। स्टोक्स को उस सिजन में 14.5 करोड़ मिले थे।

 

 

आईपीएल 2018

 

 

पिछले सीजन में स्टोक्स 2017 की परफॉर्मेंस को नहीं दोहरा पाए। इस ऑल राउंडर ने एक भी अर्द्धशतक नहीं बनाया। स्टोक्स ने 13 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए। इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया। उम्मीद है कि 2019 के आईपीएल सीजन में 27 वर्षीय स्टोक्स कुछ बेहतर प्रदर्शन करेंगे। स्टोक्स को पिछले साल भी 12.5 करोड़ मिले थे।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh