Menu
blogid : 7002 postid : 1330880

IPL स्टार क्रिकेटर सुंदर का नाम इस वजह से पड़ गया ‘वॉशिंगटन’

आईपीएल 10 के पहले क्वालिफाई मैच में पुणे सुपरजाएंट ने मुंबई इंडियन को 20 रन से हरा दिया था. पुणे अब फाइनल में प्रवेश कर चुकी है और आज रात तक तय हो जाएगा कि वो फाइनल का मुकाबला किसके साथ खेलगी, मुंबई या कोलकाता. वैसे, पुणे को फाइनल तक पहुंंचाने में 17 साल के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी. तीन विकेट लेकर वो इस मैच को ‘मैन ऑफ द मैच’ भी रहे लेकिन लोगों को उनके प्रर्दशन के अलावा उनका नाम भी काफी रोचक लग रहा है, ‘वाशिंगटन’. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर उनका नाम ऐसा क्यों है.


sundar cover



इस साल पुणे की तरफ से भारत के सफल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नहीं खेल रहे हैं औऱ उन्हीं की जगह सुंदर ने ली थी. ऐसे में टीम को सुंदर ने सफलता दिलाकर ये बात साबित कर दी कि वो भी किसी से कम नहीं है. वैसे सुंदर अंडर-19 तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं औऱ अश्विन ज्यादातर वक्त भारतीय टीम के साथ रहते हैं ऐसे में दोनों का मिलना संभव नहीं हो पाता.




undar-washington



अब तक आईपीएल के सबसे किफायती 10 गेंदबाजों में सुंदर शामिल हैं और अपनी टीम पुणे के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. क्रिकेट फैंस वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी और बल्लेबाजी तो देख चुके हैं लेकिन उनका नाम अभी भी लोगों के लिए बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है.



washington-sundar-pti





अगर बात उनके इस खास नाम की जाए, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि तमिलनाडु के हिंदू परिवार में जन्म लेने के बावजूद उनका नाम वाशिंगटन पड़ा है इसके पीछे की वजह बेहद खास है. दरअसल, वाशिंगटन सुंदर के पिता एम. सुंदर ने बेटे का नाम अपने गॉडफादर पीडी वाशिंगटन के नाम पर रखा है. उन्होंने बताया, ‘मैं हिंदू हूं, हमारे घर के पास दो गली छोड़कर एक्स-आर्मी पर्सन पीडी वाशिंगटन रहते थे वो क्रिकेट के बहुत शौकीन थे. वो हमारा मैच देखने ग्राउंड पर आते थे. वो मेरे खेल में इंटरेस्ट लेने लगे,यहीं से हमारे बीच अच्छा रिश्ता बन गया.’




sundar01




17 साल के इस युवा खिलाड़ी के पिता की भी क्रिकेट में गहरी रुचि थी और शुरुआती दौर में मिस्टर वॉशिंगटन उनके लिए स्कूल फीस का इंतजाम करने के साथ-साथ उनके लिए बल्ले और गेंद भी खरीद कर दिया करते थे. पिता भले ही तमिलानाडु रणजी टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने तक ही रह गए लेकिन बेटे ने अब तक सफर में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शिरकत कर ली है.




undar-washington




इस युवा खिलाड़ी ने अब तक तमिलनाडु के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलने का माद्दा रखते हैं. वैसे सुंदर अपने नाम के अलावा काम से भी हैरान करते हैं. ये टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका भी निभाते हैं और तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में ये पारी की शुरुआत भी कर चुके हैं…Next


Read More:

कभी ऑलराउंडर था ये क्रिकेटर अब करता है ट्रक-बस की सफाई, मिलते हैं 1000 रुपए

क्रिकेटर्स की पत्नियां भी नहीं है उनसे कम, कोई है बॉक्सर तो कोई डांसर

कभी भविष्य का धोनी कहा जाता था इस क्रिकेटर को, आज IPL में भी नहीं मिल रहा मौका

कभी ऑलराउंडर था ये क्रिकेटर अब करता है ट्रक-बस की सफाई, मिलते हैं 1000 रुपए
क्रिकेटर्स की पत्नियां भी नहीं है उनसे कम, कोई है बॉक्सर तो कोई डांसर
कभी भविष्य का धोनी कहा जाता था इस क्रिकेटर को, आज IPL में भी नहीं मिल रहा मौका

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh