Menu
blogid : 7002 postid : 1381204

IPL में हैट्रिक लेने वाले ये हैं टॉप 5 गेंदबाज, करोड़ों में लग सकती है इनकी बोली

IPL के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद अब ऑक्‍शन की बारी है। 27 और 28 जनवरी को ऑक्‍शन होना है, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम से खेलेगा। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे बल्‍लेबाजों की प्रतियोगिता कही जाती है। फटाफट क्रिकेट में ज्‍यादातर गेंदबाजों की लाइनलेंथ तब बिगड़ जाती है, जब उसे लंबे-लंबे छक्‍के और चौके पड़ते हैं। मगर कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्‍होंने बल्‍लेबाजी के कमाल वाली इस प्रतियोगिता में गेंद से कारनामे किए हैं। इन्‍होंने दो-तीन बार हैट्रिक ली है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इन गेंदबाजों की बोली करोड़ों में लग सकती है। आइये आपको बताते हैं IPL के अभी तक के सीजन में सबसे अधिक हैट्रिक लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में।


IPL bowler


अजीत चंदीला


ajit chandila


राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला ने 2012 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। अजीत ने आईपीएल के 12 मैचों में 22 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं। इनके खाते में एक हैट्रिक है और वे इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं।


मखाया एंटिनी


Makhaya Ntini


चेन्नई सुपर किंग्स के मखाया एंटिनी ने साल 2008 में कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ली थी। मखाया एंटिनी ने आईपीएल के 9 मैचों में 34.57 की औसत से 7 विकेट चटकाए हैं। एक हैट्रिक के साथ वे इस सूची में चौथे नंबर पर हैं।


एंड्रयू टाई


Andrew Tye


पिछले साल गुजरात लायंस से खेलने वाले एंड्रयू टाई ने आईपीएल के 6 मैचों मे 11.75 की औसत से 12 विकेट झटके हैं। उन्होंने इस दौरान एक बार हैट्रिक ली है। एंड्रयू के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी इस बार IPL में काफी महंगा बिक सकता है।


युवराज सिंह


Yuvraj Singh


सिक्सर किंग युवराज सिंह तूफानी बल्लेबाज तो करते ही हैं, साथ ही वे कमाल के गेंदबाज भी हैं। युवराज सिंह ने अभी तक के आईपीएल में 120 मैचों में 29.27 की औसत से 36 विकेट झटके हैं। खासबात यह है कि वे 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं। दो हैट्रिक के साथ युवी इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर आते हैं।


अमित मिश्रा


Amit Mishra


सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के स्पिनर अमित मिश्रा ने 126 IPL मैचों में 24.33 की औसत से 134 विकेट झटके हैं। अमित मिश्रा IPL के 10 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी हैं…Next


Read More:

 TV के वो 5 सीरियल, जो 2000 एपिसोड से भी ज्‍यादा दिखाए गए
IPL में इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्‍यादा चौके, विराट पांचवें नंबर पर
क्‍या होता है संसदीय सचिव, जानें कैसे है ये लाभ का पद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh