Menu
blogid : 7002 postid : 1392508

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ईशांत शर्मा हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड

वर्तमान समय में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के साथ मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ने से महज तीन विकेट की दूरी पर खड़े हैं। भारत के इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 264 विकेट अपने नाम किए हैं। बिशन सिंह बेदी से आगे निकलने के लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है। पूर्व स्पिनर बेदी ने 1966 से 1979 तक भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट हासिल किए थे। बेदी का रिकॉर्ड तोड़ने पर ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत के छठे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

Shilpi Singh
Shilpi Singh24 Dec, 2018

 

 

टेस्ट क्रिकेट में ईशांत शर्मा भारत के तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज

भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में आठ बार 10 और 35 बार पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टेस्ट की एक पारी में 10/74 है। उन्होंने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में किया था। कुंबले एक पारी में विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह कारनामा किया था। ईशांत शर्मा कपिल देव और जहीर खान के बाद भारत के तीसरे सबसे सफल तेज गेेंदबाज पहले ही बन चुके हैं।

 

 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल शीर्ष पांच गेंदबाज इस प्रकार हैं

टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाज महान ऑलराउंडर कपिल देव हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद हरभजन सिंह का नंबर आता है, जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट झटके। आर अश्विन फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। अश्विन के नाम फिलहाल 65 टेस्ट मैचों में 342 विकेट दर्ज हैं। जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट हासिल किए हैं। कपिल देव ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में दो बार 10 और 23 बार पांच लिए हैं। हरभजन ने पांच बार 10 और 25 बार पांच विकेट, आर अश्विन ने अब तक सात बार 10 और 26 बार पांच और जहीर खान ने एक बार 10 और 11 बार पांच विकेट हासिल किए हैं।

 

 

ईशांत अभी सातवें नंबर पर

टेस्ट में विकेट लेने के मामले में भारतीयों में जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव भी इशांत से आगे हैं। कपिल ने 131 टेस्ट में 434, हरभजन ने 103 टेस्ट में 417, अश्विन ने 65 टेस्ट में 342 और जहीर ने 92 टेस्ट में 311 विकेट हासिल किए हैं। कपिल ने मैच में दो बार 10 और 23 बार पांच, हरभजन ने पांच बार 10 और 25 बार पांच, अश्विन ने सात बार 10 और 26 बार पांच और जहीर ने एक बार 10 और 11 बार पांच विकेट हासिल किए हैं।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh