Menu
blogid : 7002 postid : 1389930

कभी BCCI ने कृष्णप्पा गौथम को दी थी सजा, अब IPL से सुर्खियों में छाए

IPL एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसका क्रिकेटप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसमें छक्‍के-चौके का खूब धूम-धड़ाका होता है। ऐसा ही धमाका रविवार को मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच हुए मुकाबले में हुआ, जिसके बाद एक अनजान खिलाड़ी सुर्खियों में आ गया। पिछले 15 घंटों से आईपीएल के इस खिलाड़ी की चर्चा हर ओर है, क्‍योंकि इसने जयपुर में खेले गए मुकाबले में ऐसा चमत्कारी प्रदर्शन किया कि रातों-रात स्टार बन गया। टीवी, अखबार से लेकर सोशल मीडिया तक इस ऑलराउंडर के बारे में बात हो रही है, जिसका नाम है कृष्णप्पा गौथम। कभी BCCI ने इस खिलाड़ी को सजा दी थी और आज यह खिलाड़ी अब स्‍टार बन चुका है। आइये आपको कृष्‍णप्‍पा के बारे में विस्‍तार से बताते हैं।

 

 

उम्‍मीद छोड़ चुकी राजस्‍थान की टीम को दिलाई रोमांचक जीत

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहद अहम मैच में राजस्थान रॉयल्स को 17 गेंद पर 43 रनों की जरूरत थी। टीम के सभी बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। क्रीज पर गौथम का साथ देने के लिए जोफ्रा आर्चर जैसा एक गेंदबाज था, जो आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेल रहा था। इस वजह से राजस्थान कैंप में सभी के चेहरे मायूस नजर आ रहे थे। जीत दूर-दूर तक नहीं दिख रही थी, लेकिन फिर 18वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर गौथम ने अचानक से इस मैच में जान डाल दी। 19वें ओवर में उन्होंने बुमराह जैसे वर्ल्ड क्लास डेथ बॉलर को 18 रन मारे। इसके बाद हार्दिक पांड्या की गेंद को दो बार बाउंड्री पार भेजकर राजस्थान को रोमांचक जीत दिला दी। किसी ने सोचा तक नहीं था कि यह गुमनाम खिलाड़ी सिर्फ 11 गेंदों में 33 रन ठोककर मुंबई की उम्‍मीदों पर पानी फेर देगा।

 

 

गौथम को BCCI ने दी थी सजा

गौथम का करियर कुछ विवादों से भी जड़ा रहा है। करीब तीन साल पहले उन्हें बीसीसीआई ने कड़ी सजा देते हुए ‘इंडिया ए’ से बाहर कर दिया था। उन्हें बाहर किए जाने की वजह अनुशासनहीनता और फिटनेस थी। बताया जाता है कि उन्होंने दलीप ट्रॉफी में ‘इंडिया ए’ के लिए खेलने की बजाय कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेलने को तरहीज दी। इसके लिए उन्होंने मैनेजमेंट से कहा कि वे बीमार हैं और दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे, जबकि दो दिन बाद वे कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेलते नजर आए। इस वजह से उनके खिलाफ बीसीसीआई ने कार्रवाई की थी।

 

 

आईपीएल में 6.2 करोड़ में हुई नीलामी

IPL 2018 की नीलामी में गौथम का बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रुपये था, लेकिन उनकी बोली 6.2 करोड़ तक गई। गौथम जब ऑक्शन में आए तो आरसीबी, केकेआर और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों ने उनके लिए कई करोड़ रुपये फेंके और आखिरकार वे राजस्थान की टीम में शामिल हुए। गौथम घरेलू क्रिकेट में अपनी बिग हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। लंबे-लंबे छक्के लगाने में वे माहिर हैं। घरेलू क्रिकेट में ये खिलाड़ी कर्नाटक के लिए खेलता है। टी20 में उनके आंकड़े शानदार हैं। बल्लेबाजी में उनका 164.97 का स्ट्राइक रेट है और दो हाफ सेंचुरी भी जमा चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 33 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.26 का रहा…Next

 

Read More:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत से IPL में बन गया एक बेहद खास रिकॉर्ड

डेटा लीक मामले से जुड़े वो 10 सवाल, जिन पर हकलाते नजर आए जुकरबर्ग!

बॉलीवुड के वो 5 स्टार्स, जो अपनी फिल्मों में खुद करते हैं एक्‍शन स्‍टंट!

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh