Menu
blogid : 7002 postid : 1390031

… तो किंग्‍स इलेवन पंजाब में नहीं होते क्रिस गेल, अब हुआ खुलासा

आईपीएल के इस सीजन में अभी तक सबसे ज्‍यादा जिस खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरीं, वो हैं क्रिस गेल। इस बार नीलामी के पहले दो दिन क्रिस गेल नहीं बिके। उस दौरान ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि गेल की उम्र ज्‍यादा हो गई है और उनके खेल में भी पहले वाली बात नहीं है, इसीलिए कोई टीम उन्‍हें खरीद नहीं रही है। मगर तीसरे दिन पंजाब ने उन्‍हें दो करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद आईपीएल में जब गेल को मौका मिला, तो उन्‍होंने उन्‍हें लेकर लगाए जा रहे कयास गलत साबित कर दिए। गेल ने धुआंधार बल्‍लेबाजी करते हुए आलोचकों को अपने खेल से करारा जवाब दिया। उन्‍होंने ही इस सीजन का पहला शतक भी ठोका है। किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए वे लकी साबित हुए। अब पंजाब की टीम ने खुलासा किया है कि गेल को उन्‍होंने किस तरह खरीदा। आइये आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

Avanish Kumar Upadhyay
Avanish Kumar Upadhyay27 Apr, 2018

 

 

सह-मालिक नेस वाडिया का खुलासा

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए क्रिस गेल मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सह-मालिक नेस वाडिया ने गुरुवार को खुलासा किया कि नीलामी में वह इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को गंवा सकते थे, क्योंकि उनके पास अंत में काफी कम राशि बची थी। गेल उम्मीद के विपरीत दो बार बिना बिके ही रहे, लेकिन इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें तीसरी बार में दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में खरीदा।

 

 

‘हम तीसरी बार भाग्यशाली रहे’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाडिया ने बताया कि फ्रेंचाइजी इस जमैका के खिलाड़ी को खरीदकर कितनी भाग्यशाली रही। वाडिया ने कहा, ‘हमारे पास केवल 2.1 करोड़ रुपये बचे थे। अगर हमने नीलामी में पहले ही क्रिस की बोली लगा ली होती और अन्य कोई हमसे बड़ी बोली लगाता, तो हमारे पास उन्हें खरीदने के लिए ज्यादा राशि नहीं थी। हम भाग्यशाली रहे कि किसी अन्य टीम ने उनकी बोली नहीं लगाई। हम तीसरी बार भाग्यशाली रहे।’

 

 

आलोचकों को गलत साबित किया

किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से पहले महज एक खिलाड़ी अक्षर पटेल को रिटेन किया था। उन्होंने टीम बनाने के लिए काफी राशि खर्च कर दी थी और गेल उनके अंतिम खिलाड़ी थे। उन्होंने दो करोड़ रुपये में गेल को खरीदा, जिससे उनके पास केवल 10 लाख रुपये बचे थे। इस तरह उन्होंने पूरे 67.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। दो महीने बाद गेल ने अपने आलोचकों को गलत साबित करते हुए 4 पारियों में 2 अर्धशतक और 104 रन से एक शतक जड़ा…Next

 

Read More:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत से IPL में बन गया एक बेहद खास रिकॉर्ड

डेटा लीक मामले से जुड़े वो 10 सवाल, जिन पर हकलाते नजर आए जुकरबर्ग!

बॉलीवुड के वो 5 स्टार्स, जो अपनी फिल्मों में खुद करते हैं एक्‍शन स्‍टंट!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh