Menu
blogid : 7002 postid : 1392560

FLASH BACK 2018: भारतीय बल्लेबाजों की इस साल की 5 सर्वश्रेष्ठ T20 पारियां

भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट के हिसाब से साल 2018 का अच्छा रहा। भारतीय टीम ने एक जनवरी से लेकर अब तक खेले कुल 19 टी20 मैचों में से 14 में जीत हासिल की और केवल चार मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इन मैचों में भारत के बल्लेबाजों ने कई शानदार पारियां भी खेली लेकिन आज हम उन सभी पारियों में से चुनिंदा पांच पारियों की बात करेंगे जो साल 2018 में भारतीय बल्लेबाजों की सर्वश्रेष्ठ टी20 पारियां रही।

Shilpi Singh
Shilpi Singh28 Dec, 2018

 

 

1. रोहित शर्मा

इंग्लैंड के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने 56 गेंदो पर 100 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 2-1 से सीरीज जितवाई थी। ब्रिस्टल में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे ही ओवर में शिखर धवन का विकेट खो दिया। जिसके बाद केएल राहुल भी केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए।

 

 

2. शिखर धवन

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की खासियत ही यही है कि अगर एक बल्लेबाज फेल होता है तो दूसरा पारी को संभाल लेता है। 11 नवंबर को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच के दौरान जब रोहित फ्लॉप हुए तो धवन ने आगे बढ़कर मैचविनिंग पारी खेली।

 

 

3. केएल राहुल

साल 2018 में भारत के लिए तीसरी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी केएल राहुल ने खेली। इंग्लैंड दौरे पर 3 जुलाई को मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी20 मैच में राहुल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जड़ा। इंग्लैंड टीम के लिए 160 रनों के लक्ष्य के जवाब में राहुल ने केवल 54 गेंदो पर 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 101 रन बनाए और टीम इंडिया को 18.2 ओवर में ही जीत दिला दी। इस पारी के दौरान राहुल ने 187 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।

 

 

4. मनीष पांडे

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भले ही मनीष पांडे के टी20 टीम में मौका ना मिला हो लेकिन उनकी 2018 में उन्होंने इस फॉर्मेट में कुछ शानदार पारियां खेली हैं। जिसमें से सबसे अहम पारी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आई। 21 फरवरी को सेंचुरियन में प्रोटियाज टीम के खिलाफ खेले दूसरे टी20 मैच में पांडे ने 48 गेंदो पर 79 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को 188/4 के सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

 

 

 

5. विराट कोहली

 

 

साल 2018 में भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ टी20 पारियों की सूची बिना विराट कोहली के पूरी नहीं हो सकती है। हालांकि कप्तान कोहली ने इस साल बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले कम टी20 मैच खेले हैं लेकिन उन मैचों में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। ऐसी ही एक पारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए आखिरी टी20 मैच में कोहली के बल्ले से निकली। 25 नवंबर को सिडनी टी20 में टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा था। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत हार चुका था और दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भी भारतीय शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। यहां से कप्तान कोहली ने पारी को अपने कंधो पर उठाया और 41 गेंदो पर नाबाद 61 रन बनाकर भारत को सीरीज हारने से बचाया।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh