Menu
blogid : 7002 postid : 1348111

धोनी, युवराज समेत इन 5 बल्लेबाजों ने मारे हैं सबसे लंबे छक्के, जानें किसने मारा किसके खिलाफ

जब से टी-20 मैच शुरू हुए हैं लोगों को लंबे छक्के और गेंद को स्टेडियम से बाहर देखने का खूब मौका मिलता है. बल्लेबाज अक्सर बड़े हिट लगाने के प्रयास में रहते हैं और इसी में कई बार गेंद इतनी दूर चली जाती है कि वो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन जाता है. चलिए हम आपको बताते हैं किन बल्लेबाजों ने मारे हैं सबसे ज्यादा लंबे छक्के.


cover


1. युवराज सिंह

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने साल 2007 में टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 70 रनों की पारी के दौरान ब्रेट ली की गेंद पर 119 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. यह छक्का इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था.


Yuvraj


2. महेंद्र सिंह धोनी

हेलीकॉप्टर शॉट मारने के लिए जाने जाने वाले धोनी अक्सर लंबे छक्के मारते हैं. माही ने साल 2011-12 में सीबी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 112 मीटर लंबा छक्‍का जड़ा था.


dhoni-6


3. कोरी एंडरसन

वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले कोरी एंडरसन ने साल 2014 में भारत के ईशांत शर्मा की गेंद पर 120 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था. यह छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई थी.


kori anderson



4. क्रिस गेल

छक्के मारने के मामले में क्रिस गेल दुनिया के अन्य बल्लेबाजों से बहुत आगे हैं. साल 2010 टी-20 विश्वकप का एक मैच बारबोडास में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा था, इसमें गेल ने युसुफ पठान की गेंद पर इतना लंबा छक्का मारा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई थी.


gayle


5. शाहिद अफरीदी

साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने पर्थ में एक लंबा छक्का लगाया था.


UAE Pakistan v New Zealand Cricket

अफरीदी के बल्‍ले से लगने के बाद गेंद स्टेडियम में लगे सबसे बड़े गुम्बद से टकराई थी. यह क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े छक्कों में से एक है…Next


Read More:

फिक्सिंग में नाम आने के बाद श्रीसंत करना चाहते थे आत्महत्या, 9 साल छोटी पत्नी ने दिया साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं इन क्रिकेटर्स की पत्नियां, बेहद खास हैं इनके अंदाज

जब धोनी ने बनाया शतक तो सचिन तेंदुलकर रहे फ्लॉप, हैरान कर देंगे आंकड़े

फिक्सिंग में नाम आने के बाद श्रीसंत करना चाहते थे आत्महत्या, 9 साल छोटी पत्नी ने दिया साथ
बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं इन क्रिकेटर्स की पत्नियां, बेहद खास हैं इनके अंदाज
जब धोनी ने बनाया शतक तो सचिन तेंदुलकर रहे फ्लॉप, हैरान कर देंगे आंकड़े


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh