Menu
blogid : 7002 postid : 1393007

स्मृति मंधाना बनीं वनडे की टॉप बल्लेबाज, ऐसा रहा है क्रिकेटर बनने का सफर

हमारे देश में क्रिकेट खेल से ज्‍यादा एक धर्म की तरह है। इसके अनुयायी हर गली और मोहल्‍ले में मिल जाते हैं। हालांकि, यह दुर्भाग्‍य ही है कि देश में क्रिकेट के नाम पर पुरुषों के खेल को ही वरीयता दी जाती है। महिला क्रि‍केटरों को अभी भी अपनी जगह बनाने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ता है लेकिन पीछले कुछ सालों में स्थिति थोड़ी बदली है और यह वजह है, जो अब महिला खिलाड़ी भी चमक रही हैं। महिला क्रिकेट की जान और 22 साल की स्मृति आज हर मामले में पुरुष क्रिकेटरों को चैलेंज करती हैं। 2018 अवॉर्ड्स में हर तरफ चर्चा विराट कोहली की रही। लेकिन कोहली की जगमगाहट में हम स्‍मृति मंधाना को भूल गए।  22 साल की स्मृति को इसी ICC अवॉर्ड्स में ‘वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ और ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

Shilpi Singh
Shilpi Singh4 Feb, 2019

 

 

ओपनिंग बैट्समैन है स्मृति

स्मृति महिला इंडियन क्रिकेट टीम की ओपनिंग बैट्समैन है। वह बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी करती हैं। स्मृति ने सांगली के जिला टीम के लिए सबसे पहले क्रिकेट खेलना शुरु किया था। इसके बाद वह महाराष्‍ट्र की अंडर 16 टीम के लिए चुनी गईं। 9 साल की उम्र में ही वह महाराष्‍ट्र अंडर-15 टीम का हिस्‍सा बनी, 11 साल की उम्र में वह अंडर-19 टीम के साथ थीं।

 

 

2013 को बांग्लादेश के खिलाफकिया था डेब्यू

10 अप्रैल 2013 को अहमदाबाद में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू करने वाली स्मृति मंधाना टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर खेलती हैं। वो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं।

 

 

दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला है

मंधाना को पहली सफलता अक्टूबर 2013 में मिली जब वह एक दिवसीय खेल में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। गुजरात के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए, उसने वडोदरा के एलेम्बिक क्रिकेट ग्राउंड में वेस्ट ज़ोन अंडर -19 टूर्नामेंट में 150 गेंदों पर नाबाद 224 रन बनाए।

 

 

महिला चैलेंजर ट्रॉफी में गरजा बल्ला

2016 के महिला चैलेंजर ट्रॉफी में, मंधाना ने इंडिया रेड के लिए तीन मैचों में तीन अर्धशतक बनाए और उनकी टीम को इंडिया ब्लू के खिलाफ फाइनल में 82 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर ट्रॉफी जीतने में मदद की। 192 रन के साथ, वह टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर बनकर उभरी।

 

 

बिग बैश लीग में खेलती हैं मंधाना

सितंबर 2016 में, मंधाना को महिला बिग बैश लीग (WBBL) के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ एक साल के लिए अनुबंधित किया गया था, और हरमनप्रीत कौर के साथ, लीग के लिए साइन अप करने वाले पहले दो भारतीयों में से एक बनीं। जून 2018 में, मंधाना ने किआ सुपर लीग की गत विजेता वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए खेली और इस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बन गई। नवंबर 2018 में, उन्हें 2018-19 महिला बिग बैश लीग सीज़न के लिए होबार्ट हरिकेन्स टीम में हिस्सा लिया था।

 

View this post on Instagram

There’s never a better feeling than the ball hitting the sweet spot of the bat & never a better feeling than having reliable shoes to keep ones foot firmly on the ground @power_footwear @bata.india ✌

Smriti Mandhana (@smriti_mandhana) on

 

वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर है

स्मृति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले वनडे में अपने करियर का चौथा वनडे शतक लगाया और दूसरे मैच में नाबाद 90 रन की पारी खेली थी। मंधाना पिछले एक साल से वनडे में जबर्दस्त फॉर्म में है और 2018 के बाद से वे 2 शतक तथा 8 अर्द्धशतक लगा चुकी हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शनिवार को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से नंबर एक खिलाड़ी बन गईं। हाल ही में उन्हें आईसीसी द्वारा महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया है।

 

 

आईसीसी की टीम में चुनी जा चुकी हैं मंधाना

मंधाना आईसीसी टीम ऑफ द ईयर 2018 की महिला टीम में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थीं। मार्च 2018 में, उन्होंने महिला T20 में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाया, 2017-18 में भारत की महिला ट्राई-नेशन सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने महज 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। मंधाना T20  मैचों में 1,000 रन बनाने वाली भारत की तीसरे क्रिकेटर हैं।…Next

 

Read More:

न्यूजीलैंड पुलिस ने टीम इंडिया को लेकर जारी की ‘मजेदार चेतावनी’, अपने देश के खिलाड़ियों की जमकर की खिंचाई

इन मैदानों में लाइव क्रिकेट मैच देखते हुए ले सकते हैं स्विमिंग पूल का मजा, लगा सकते हैं डुबकी

कभी मैदान में घुसी कार तो कभी आई मधुमक्खी, इन अजीब कारणों से रोकने पड़े थे मैच

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh