Menu
blogid : 7002 postid : 1392963

कोहली और धोनी नहीं कप्तान मिताली राज हैं असली चेज मास्टर, सबूत है ये आंकड़े

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को रनों का पीछा करना बहुत पसंद है। ये दोनों जब तक क्रीज पर होते हैं, तब तक भारत एक मजबूत दावेदार की तरह खेलता है और दोनों ने कई मैच जीतकर ये साबित भी कर दिया है कि आखिर क्यों दोनों को तेज मास्टर कहा जाता है। लेकिन इन दोनों चेज मास्टर को महिला क्रिकेट की कप्तानी मिताली राज ने पीछे छोड़ दिया है। भारतीय महिला की कप्तानी कूल कही जाने वाली मिताली राज की औसत इन दोनों ही बल्लेबाजों से अधिक है ऐसे में जाहिर है कि अब भारतीय क्रिकेट में किसी का रन चेज करने का औसत अच्छा है तो वो महिला टीम की कप्तान मिताली हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh30 Jan, 2019

 

 

मिताली राज है नई चेज मास्टर

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को रनों का पीछा करना बहुत पसंद है। जब तक दोनों क्रीज पर रहते हैं, हर किसी को भरोसा रहता है कि भारत यह मैच जीत जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों को ‘चेज मास्टर’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने रन चेज करने में पीछे छोड़ दिया है।

 

 

धोनी और कोहली से आगे मिताली

रनों का पीछा करते हुए मिताली राज की औसत 111.29 की हो गई है। जबकि इस मामले में धोनी का औसत 103.07 है और चेज मास्टर के नाम से मशहूर हो रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली का औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए 96.23 है। इससे यह पता चलता है कि रनों का पीछा करने में मिताली राज भारत के इन दो खिलाड़ियों से आगे हैं।

 

 

मिताली हैं महिला क्रिकेट की धोनी

भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। कुछ माह पहले भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज मिताली राज अपने भूतपूर्व कोच रमेश पवार के साथ हुए विवाद के कारण सुर्खियों में थीं, उन्हें वेस्टइंडीज में हुए 2018 विश्वकप टी-20 के सेमीफाइनल में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि 36 वर्षीय मिताली के लिए यह नया साल अभी तक अच्छा गुजरा है। न्यूजीलैंड में उनके नेतृत्व में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। मिताली ने अंतिम ओवर में जिस तरह से छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई, फैंस ने ‘धोनी’ करार दिया।

 

 

3-0 से जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे: मिताली

कप्तान मिताली राज ने दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने का है। मिताली ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर 3-0 से जीतना चाहेंगे। इसके साथ ही हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे शुरुआत में कई लोगों ने मुझसे पूछा था कि क्या ऐसी पिचों पर स्पिनर प्रभावी गेंदबाजी कर पाएंगे। स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और स्मृति (मंधाना) तथा जेमिमा रोड्रिगेज काफी रन बना रही हैं’।

 

 

25 साल बाद किया कमाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को उसी की जमीन पर हराकर वनडे सीरीज जीती और इसके साथ ही एक खास सफलता भी रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा ली। भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 1994 के बाद पहली बार जीत दर्ज की है। भारतीय महिला टीम ने जब 1994 में न्यूजीलैंड को हराया था तब वो एकमात्र वनडे मैच की सीरीज थी।…Next

 

Read More:

न्यूजीलैंड पुलिस ने टीम इंडिया को लेकर जारी की ‘मजेदार चेतावनी’, अपने देश के खिलाड़ियों की जमकर की खिंचाई

इन मैदानों में लाइव क्रिकेट मैच देखते हुए ले सकते हैं स्विमिंग पूल का मजा, लगा सकते हैं डुबकी

कभी मैदान में घुसी कार तो कभी आई मधुमक्खी, इन अजीब कारणों से रोकने पड़े थे मैच

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh