Menu
blogid : 7002 postid : 1383118

IPL में इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्‍यादा शतक, नंबर 1 पर इनका कब्‍जा

7 अप्रैल से शुरू होने वाले IPL के नए सीजन को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में जबरदस्‍त उत्‍साह है। बेसब्री से लोग आईपीएल के धूम-धड़ाके का इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में ज्‍यादातर बल्‍लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं। यहां टीमें स्‍ट्रैटजी बनाकर चलती हैं‍ कि टिक कर खेलने की बजाय तेज खेला जाए, जिससे अधिक से अधिक रन बटोरे जा सकें। जाहिर सी बात है, जब बल्‍लेबाज धुआंधार बैटिंग करेगा, तो उसका विकेट भी जल्‍द गिरेगा। ऐसे में बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। बावजूद इसके कुछ ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जो आईपीएल में भी शतक ठोक देते हैं। आइये आपको आईपीएल में सबसे ज्‍यादा शतक ठोकने वाले पांच बल्‍लेबाजों के बारे में बताते हैं।


IPL six


ब्रैंडन मैक्‍कुलम


PTI4_21_2017_000228A


आईपीएल में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने के मामले में ब्रैंडन मैक्‍कुलम पांचवें नंबर पर हैं। पिछले सीजन में गुजरात लॉयन्‍स की टीम से खेलने वाले ब्रैंडन ने अभी तक आईपीएल में 2 शतक ठोके हैं। आईपीएल में 103 मैच खेल चुके मैक्‍कुलम का हाईस्‍कोर नाबाद 158 रन है।


एबी डिविलियर्स


PTI5_24_2016_000321B


इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के एबी डिविलियर्स। डिविलियर्स आईपीएल में अभी तक 3 शतक लगा चुके हैं। 129 आईपीएल मैच खेल चुके डिविलियर्स का हाईस्‍कोर नाबाद 133 रन है। इस टूर्नामेंट में एबी अभी तक 3473 रन बना चुके हैं।


डेविड वॉर्नर


David Warner


आईपीएल में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने के मामले में तीसरा नंबर है डेविड वॉर्नर का। डेविड ने भी आईपीएल में अभी तक 3 शतक मारे हैं। इस टूर्नामेंट में 114 मैच खेल चुके वॉर्नर का हाईस्‍कोर 126 रन है। उन्‍होंने आईपीएल में कुल 4014 रन बनाए हैं।


विराट कोहली


virat kohli IPL


अभी तक के सीजन में सबसे ज्‍यादा शतक जड़ने वालों की लिस्‍ट में दूसरा नंबर टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली का है। कोहली ने आईपीएल में अभी तक 4 शतक लगाए हैं। कोहली का हाईस्‍कोर 113 रन है। उन्‍होंने कुल 149 मैच खेले हैं, जिनमें 4418 रन बनाए हैं।


क्रिस गेल


gail


अपने लंबे-लंबे छक्‍कों के लिए जाने वाले क्रिस गेल आईपीएल में शतक ठोकने के मामले में भी सबसे आगे हैं। गेल अभी तक खेले गए आईपीएल में 5 बार शतक लगा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में 101 मैच खेल चुके गेल ने कुल 3626 रन बनाए हैं। गेल का आईपीएल में हाईस्‍कोर नाबाद 175 रन है…Next


Read More:

IPL के इन 5 खिलाड़ियों ने आज तक नहीं बदली टीम

U-19 विश्‍व कप की चैंपियन बनेगी भारतीय टीम! ये 6 कारण कर रहे इस ओर इशारा

सलमान खान की वो रिश्‍तेदार, जिसे हो गया था क्रिकेटर से प्‍यार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh