Menu
blogid : 7002 postid : 1389787

IPL इतिहास में इन 10 बॉलर्स की हुई सबसे ज्यादा धुनाई, लिस्ट में 7 इंडियन

क्रिकेट की सबसे तूफानी लीग IPL हमेशा से ही बॉलर्स के लिए काफी मुश्किल रही है। 20 ओवर की इनिंग में दुनियाभर के बैट्समैन रन बटोरने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं। ऐसी ताबड़तोड़ बैटिंग से अच्छे खासे बॉलर की भी इकोनॉमी खराब हो जाती है। आज हम आपको बता रहे हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले ऐसे ही 10 बॉलर्स के बारे में।

 

 

1. ईशांत शर्मा

भारतयी टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भले ही इस बार आईपीएल का हिस्सा न हों, लेकिन वो कई सालों से आईपीएल खेल रहे हैं। ईशांत ने आईपीएल के छठे सिजन में चेन्नई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए  4 ओवर में 66 रन दिए थे।

 

 

2. उमेश यादव

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव फिलहाल बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन सिजन 6 में वो दिल्ली की टीम का हिस्सा था। दिल्ली के गेंदबाज रहते हुए उमेश ने बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए छठे सिजन में 4 ओवर में 65 रन लुटा दिए थे।

 

 

3. संदीप शर्मा

किंग्स XI पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा ने सिजन 7 में 4 ओवर 65 रन लुटाए थे। संदीप उस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये रन लुटाए थे। संदीप पंजाब के दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज हैं, शर्मा साल 2010 और 2012 में में अंडर 19 विश्व कप का हिस्सा रह चुके हैं।

 

 

4. अशोक डिंडा  

आईपीएल 10 में अशोक डिंडा पुणे की टीम का हिस्सा थे, लेकिन सिजन 6 में वो पुणे वॉरियर्स का हिस्सा रहे थे। हालांकि ये टीम ज्यादा दिनों तक लीग में नहीं रही थी। पुणे के साथ खेलते हुए अशोक ने मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 63 रन लुटा दिए थे।

 

 

5. शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आईपीएल में अबतक कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। शेन एक बेहतरीन बॉलर हैं और साथ ही एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। शेन आईपीएल सिजन 9 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 61 रन लुटा दिए थे। शेन उस वक्त बेंगलुरु के लिए खेलेते थे, हालांकि इस साल वो चेन्नई का हिस्सा हैं।

 

 

6. माइकल नेसर

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर माइकल नेसर भरात ही नहीं बल्कि दुनियाभर के अलग अलग लीग में खेलते हैं। माइलक ने साल 2013 में पंजाब की टीम में चुने गए थे। माइकल ने छठे सिजन में बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 62 रन लुटा दिए थे।

 

 

7. रेयान मैक्लेरन

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रेयान मैक्लेरन कोलकाता के तेज गेंदबाज के तौर पर छठे सिजन में कोलकाता के साथ जुड़े थे। रेयान ने छठे सिजन में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 60 रन लुटा दिए थे।

 

 

8. वरुण आरोन

कभी भारतीय टीम की गेंदबाजी की हिस्सा रहे वरुण आरोन आईपीएल के 5वें सिजन में दिल्ली के साथ जुड़े हुए थे। आईपीएल के 5वें सिजन में चेन्नई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 63 रन लुटा दिए थे, जो किसी भी गेंदबाज के लिए एक खराब रिकॉर्ड है।

 

 

 

9. के सिद्धार्थ त्रिवेदी

 आईपीएल के चौथे सीजन में राजस्थान रॉयल्स के सिद्धार्थ त्रिवेदी के नाम खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। सिद्धार्थ ने पंजाब के बैट्समैन्स को बॉल करते हुए 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए थे। सिद्धार्थ 59 रन लुटाकर इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। सिद्धार्थ त्रिवेदी ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रायॅल्स से 2013 में खेला था।

 

 

 

10. आरपी सिंह

 

 

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह साल 2007 में विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं। आरपी सिंह ने पहले सिजन में डेक्कन चार्जर्स के साथ जुड़े थे। हालांकि आईपीएल में अब डेक्कन चार्जर्स नहीं है। आरपी सिंह ने पहले सिजन में कोलकाता के साथ हुए मैच में 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए और सबसे महंगे गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।Next

 

 

 

 

Read More:

IPL की 5 बदकिस्मत टीमें, जो मजबूत होने के बावजूद खिताब पर नहीं जमा पाईं कब्जा

किसी ने एक तो किसी ने 3 बार जीता खिताब, ये हैं IPL की सबसे दमदार टीमें

IPL 2018: इस सीजन में सिर्फ 3 टीमों को छोड़कर 5 ने बदले कप्तान, जानें पूरी लिस्ट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh