Menu
blogid : 7002 postid : 1381761

ODI के वो 5 कप्‍तान, जिन्‍होंने खेली है सबसे लंबी पारी

क्रिकेट मैच के दौरान रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। मगर मैदान पर कभी-कभी ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जो लंबे समय तक इतिहास में दर्ज रहते हैं। इन्‍हीं में से एक रिकॉर्ड है सबसे लंबी कप्‍तानी पारी का। दुनिया के कई बल्‍लेबाज ऐसे हैं, जिन्‍होंने वनडे में लंबी पारी खेली है। आइये आपको बतौर कप्तान वनडे की एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले पांच बल्‍लेबाजों के बारे में बताते हैं। खासबात यह है कि इस लिस्‍ट में पुराने से लेकर नए खिलाड़ी तक शामिल हैं। इतना ही नहीं इस लिस्‍ट में दबदबा भारतीय बल्‍लेबाजों का है।


capton


5- विवियन रिचर्ड्स


vivian richards


विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट जगत के महान बल्‍लेबाजों में गिने जाते हैं। 13 अक्टूबर 1987, कराची, वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों में 181 रन बनाए थे। बतौर कप्‍तान 181 रन की उनकी यह पारी आज भी पांचवीं सबसे लंबी कप्‍तानी पारी है।


4- सचिन तेंदुलकर


sachin tendulakar


रिकॉर्ड की बात हो और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जिक्र न हो, ऐसा शायद ही हो सकता है। 8 नवंबर 1999 को हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी करते हुए 150 गेंदों में 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 186 रन बनाए थे। सचिन की यह पारी इस रिकॉर्ड में चौथे नंबर पर है।


3- सनथ जयसूर्या


jaysurya


श्रीलंका के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर सनथ अपनी शानदार बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते थे। 29 अक्टूबर 2000 को शारजहां में भारत के खिलाफ बतौर कप्तान बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 161 गेंदों पर 189 रन बनाए थे।


2- रोहित शर्मा


Rohit Sharma3


13 दिसंबर 2017 को मोहाली में रोहित शर्मा ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 153 गेंदों में नाबाद 208 रन बनाए थे। यह 208 रन किसी भी कप्तान द्वारा एक दिवसीय मैचों में बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।


1- वीरेंद्र सहवाग


sehwag1


अपनी ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी से सहवाग अच्‍छे-अच्‍छे गेंदबाजों की लाइनलेंथ बिगाड़ देते थे। 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एक वनडे मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने बतौर कप्तान बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों में 25 चौके और 7 छक्कों की मदद से 219 रन बनाए थे। यह किसी भी कप्‍तान द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर है…Next


Read More:

कोई 31 तो कोई 27, जब इतनी ज्‍यादा गेंदें खेलकर जीरो पर आउट हुए ये 5 बल्‍लेबाज
भंसाली को थप्‍पड़ से लेकर रिलीज तक, ये है पद्मावत विवाद की पूरी कहानी
बिग बॉस फेम प्रिंस-युविका ने की सगाई, एक-दूसरे को लिखा ये खूबसूरत मैसेज 


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh