Menu
blogid : 7002 postid : 1147850

लैंडस्केप, गार्डन, शॉप और पर्सनल रेलवे सिस्टम सब है इनके घर में

पोर्टलैंड के पास, शेरवुड की उँचाई पर बसा “ऑरेगोन’ दुनियां की सबसे महँगी प्रॉपर्टी का ठिकाना है. यहाँ की प्रॉपर्टी में  5,000 स्कॉयर फीट के घर के साथ, ना केवल एक लैंडस्केप, गार्डन, शॉप और खेत हैं, बल्कि साथ में स्टीम इंजन ट्रैन के साथ एक बेहतरीन किस्म का ‘पर्सनल रेलवे सिस्टम’ भी है. यदि आप 18055 SW सिफ़्फेर्ट रोड पर रहते हैं तो आप प्रतिदिन ट्रेन राइड का लुफ्त उठा सकते हैं. आपको न ही टिकट लेने की जरूरत पड़ती है और न ही थका देने वाली भीड़ का सामना करना पड़ता है और सबसे अच्छी बात कभी भी आपकी ट्रेन मिस नहीं होती .


image3


इस प्रॉपर्टी की कीमत है 231,909,650.00 रुपये जो यहाँ पर दिखने वाले यहाँ पर दिखने वाले नज़ारों और मिलने वाली सुविधाओं के कम्पेरिजन में काफ़ी कम है. 18055 की प्रॉपर्टी के मालिक की आधी से जयादा ज़िन्दगी ट्रेन और 20 एकड़ के एरिया में पटरियाँ बिछाने में बीती है. वह बताते हैं कि “पांच साल की उम्र में मेरे मन में ट्रेन बनाने की इच्छा पैदा हो गयी थी.


railroad-


क्रिसमस के मौके पर मुझे एक अमेरिकन फ्लायर ट्रेन तोहफे में मिली, जिससे प्रेरणा लेकर मैंने इस तरह की ट्रेन का निर्माण किया. एक प्रॉपर्टी एजेंट ‘जैसन गार्डिनर’ के अनुसार- इस ट्रेन में बैठने का अनोखा अनुभव है, जब आप रेलरोड पर ऊपर की तरफ जाते हैं तो वहाँ पर बने सुन्दर घर आपको काफी बड़े दिखने लगते हैं, और जब आप मिट्टी से भरी सड़कों के बीच होते हैं तो लगता है, मानो रेलरोड जमीन में धँस गयी हो.


यह अद्भुत प्रॉपर्टी अनेक मैगज़ीन और टीवी चैनलों में चर्चा में रह चुकी है. मिलर बताते हैं “बहुत दूर देशों के लोग इस प्रॉपर्टी को देखने आते हैं, और उनके एक्सप्रेशन देखकर मुझे बड़ा मज़ा आता है. मुझे आश्चर्य है कि मिलर अपनी कड़ी मेहनत से बनायीं गयी, इस अनोखी प्रॉपर्टी को बेचना चाहते हैं वो भी मार्किट वैल्यू से आधी कीमत पर. यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस विशेष प्रॉपर्टी का भविष्य में क्या प्रारूप होगा ?


read more:

इस आर्टिफिसियल आईलैंड में शाहरुख खान का शानदार घर

इस गाँव के हर घर में हैं कैंसर रोगी, कारण जानकर होंगे हताश

करीब 5,000 वर्षों से इस दलदली भूमि पर घर बना कर रहते हैं ये लोग

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh