Menu
blogid : 7002 postid : 561

आईपीएल 2013 के पांच स्टाइलिस्ड क्रिकेटर

इंडियन प्रीमियर लीग के छठें सत्र में लगभग आधे से अधिक का सफर बीत चुका है. एक तरफ जहां टीमों के बीच एक-दूसरे को पीछे करने की जबरदस्त होड़ मची हुई है तो दूसरी तरफ ऐसे खिलाड़ी भी देखे गए जिन्होंने न केवल अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा बल्कि अपने स्टाइल और फैशन से सबको प्रभावित किया.


विराट कोहली: उभरते हुए खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली जितना अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए मशहूर हैं उतना ही वह फैशन परस्त हैं. उन्हें पता रहता है कि फैशन से संबंधित कौन सी चीजें कब अच्छी लगती हैं. उनके वॉर्डरोब में आप नए ट्रेंड के कपड़े देख सकते हैं.


महेंद्र सिंह धोनी: वैसे भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी विश्वविख्यात है लेकिन जब बात स्टाइल की होती है तो धोनी हमेशा चर्चा में रहते हैं. अकसर देखा गया है कि वह अपने लुक को लेकर लगातार प्रयोग करते रहते हैं. उनके बालों की स्टाइल से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन जब क्रिकेट को लेकर कोई बयान भी देना होता है तो वह काफी प्रभावशाली तरीके से बात कह जाते हैं.


युवराज सिंह: टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बैटिंग स्टाइल से कोई भी अंजान नहीं है. युवराज सिंह के छः छक्के आज भी लोगों के जहन में हैं.


आज भले ही पुणे वॉरियर्स के खिलाड़ीयुवराज सिंह मैच में चल नहीं पा रहे हों लेकिन जब बात उनके स्टाइल की होती है तो इस मामले में वह अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे हैं. स्टाइल को लेकर उनका ज्ञान काफी लाजवाब है. उनकी इसी खूबी को देखते हुए कभी-कभार वह फैशन शो में जज की भूमिका में दिख जाते हैं.


क्रिस गेल: इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे चहेते और मस्तमौला खिलाड़ी क्रिस गेल की स्टाइल से कौन नहीं है वाकिफ. जब यह खिलाड़ी रन बनाता है तब इसका एक अपना ही स्टाइल होता है जहां दूसरा कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाता. मैदान में ताबड़तोड़ रन बनाना और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए एक अलग ही अंदाज में डांस करना गेल की फितरत है.

ग्लेन मैक्सवेल: स्टाइलिस्ड खिलाड़ी के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल के रूप में आईपीएल को एक नया चेहरा मिला है जिनके लुक को देखकर लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. इनके सेंस ऑफ फैशन को देखते हुए आज वह आईपीएल के सेंट्रल ऑफ अट्रैक्शन बने हुए हैं.


Tags: Indian Premier League, Indian Premier League in hindi, Mahendra Singh Dhoni, ipl match, virat kohli, virat kohli style, yuvraj singh, युवराज सिंह, विराट कोहल.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh