Menu
blogid : 7002 postid : 1392678

बारिश के बीच इस तरह अभ्यास कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, धोनी ने भी दिखाया दम

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के बाद अब 12 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी अब अभ्यास सत्र पर खासा जोर दे रहे हैं। टेस्ट में हासिल हुई जी के बाद टीम में जोश की कोई कमी नहीं हैं, वहीं टीम के साथ अब कुछ नए खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं। धोनी,रोहित,शिखर और चहल टेस्ट के बाद वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। ऐसे में जाहिर है कि इन खिलाड़ियों को पिच को समझने की ज्यादा जरुरत है। ऐसे में टीम अभ्यास पर पूरा जोर दे रही है, लेकिन इस दौरान बारिश ने टीम के अभ्यास पर प्रभाव डाला और खिलाड़ियों ने मैदान की बजाय इस जगह को चुना अभ्यास के लिए।

Shilpi Singh
Shilpi Singh10 Jan, 2019

 

 

सिडनी मैदान पर टीम का अभ्यास

आगामी विश्वकप के लिहाज से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है, ऐसे में दोनों टीमें अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। टीम इंडिया की बात करें, तो धोनी और रोहित शर्मा भी अब टीम के साथ जुड़ गए हैं। सिडनी के मैदान पर 10 जनवरी को जब टीम इंडिया मैदान में अभ्यास के लिए उतरी तो बारिश ने अपना कहर दिखाया जिसके चलते टीम का अभ्यास प्रभावित हो रहा था।

 

 

बारिश बनी विलेन अब यहा हो रहा है अभ्यास

लगता है भारतीय टीम टेस्ट जीत के बाद वनडे में भी खुद को आगे रखना चाहती है, तभी तो टीम के खिलाड़ियों को जब बारिश ने परेशान ने किया तो उन्होंने इंडोर प्रैक्टिस सेशन को चुना। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करते दिख रहे हैं। वहीं टीम के बाकी खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे लेकिन वनडे टीम में हैं वो 8 जनवरी को ही टीम के साथ जुड़ गए हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं।

 

 

12 जनवरी है पहला वनडे

गौरतलब हो कि तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज सिडनी के ही मैदान से 12 जनवरी को होगा जिसके बाद 15 जनवरी को दूसरी तो 18 जनवरी को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही भारत का लंबा ऑस्ट्रेलिया दौरा भी समाप्त हो जाएगा और टीम इंडिया फिर न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी जहां उसे वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले खेलने हैं।

 

 

बुमराह को आराम दिया गया

विश्व कप 2019 से पहले गेंदबाजी के बोझ से निपटने के लिए सभी तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और चार टेस्ट में खेलने के बाद बुमराह को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए आराम दिया गया है।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh