Menu
blogid : 7002 postid : 1350100

पाकिस्तान टीम से खेल चुके हैं हिंदू समेत अन्य नॉन मुस्लिम क्रिकेटर्स, जानें कौन हैं ये नाम

पाकिस्तान एक इस्लामिक देशे में ऐसे में जाहिर कि वहां के ज्यादातर खिलाड़ी मुस्लिम ही होंगे, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. भारत में आपको क्रिकेटर में हर धर्म के लोग मिल जाएंगे. लेकिन पाकिस्तान में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले जो गैर मुस्लिम थे, यानि वो मुस्लिम धर्म से ताल्लुक नहीं रखते थे. चलिए एक नजर ड़लते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने पाकिस्तान की तरफ स खेला लेकिन वो एक गैर मुस्लिम प्लेयर्स थे.


cover pak


1. दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया पाकिस्तान टीम के लिए लंबे समय तक खेले, दानिश कनेरिया पाकिस्तान की टीम में हिंदू खिलाड़ी के तौर पर खेले. कनेरिया को बाद में फिक्सिंग में नाम आने के कारण पाकिस्तान की टीम से हटा दिया. वैसे कनेरिया ने पीसीबी पर इल्जाम लगाया कि उनके हिंदू होने की वजहसे बोर्ड उन्हें सहायता नहीं कर रहा है.


Danish Kaneria


2. यूसुफ योहाना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रहे यूसुफ योहाना ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के लिए बड़ा योगदान दिया है. यूसुफ ने पाकिस्तान को कोई मैचों में जीत भी दिलाई है, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के गैर मुस्लिम खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे. यूसुफ योहाना ईसाई धर्म से आते थे लेकिन 2004 में उन्होनें धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गए, जो बाद में मोहम्मद यूसुफ बने.


yusuf-



3. अनिल दलपत

अनिल दलपत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले हिंदू खिलाड़ी के रूप में खेले. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अनिल दलपत ने 1984 में अपने करियर का आगाज किया. अनिल दलपत पाकिस्तान की टीम में ज्यादा सफल नहीं हो सके और महज 9 टेस्ट मैच ही खेल सके.


Anil


4. डंकन शार्प

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में गैर मुस्लिम खिलाड़ियों में डंकन शार्प का नाम भी शुमार है. ईसाई धर्म से नाता रखने वाले डंकन शार्प ने पाकिस्तान की टीम के लिए 1959 में खेलना शुरू किया. डंकन शार्प अपने करियर को लंबा नहीं कर सके और केवल दो टेस्ट मैच ही खेल सके.


dunken


5. वालिस मैथिएज

ईसाई धर्म के वालिस मैथिएज ने भी पाकिस्तान की टीम के लिए क्रिकेट खेला है. वालिस मैथिएज ने पाकिस्तान के लिए 1974 में करियर की शुरूआत की. मैथिएज ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होनें 783 रन बनाएं…Next


Read More:

भारत के बल्लेबाजों समेत इन क्रिकेटरों के नाम है वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड

टेस्ट मैच में शतक से ज्यादा इन मशूहर बल्लेबाजो के नाम है जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड

कोई था पंप ऑपरेटर तो किसी का था बिजनेस, जानें भारतीय क्रिकेटरों के पिता क्या करते थे

भारत के बल्लेबाजों समेत इन क्रिकेटरों के नाम है वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड
टेस्ट मैच में शतक से ज्यादा इन मशूहर बल्लेबाजो के नाम है जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड
कोई था पंप ऑपरेटर तो किसी का था बिजनेस, जानें भारतीय क्रिकेटरों के पिता क्या करते थे


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh