Menu
blogid : 7002 postid : 1391984

विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे निकली ये महिला क्रिकेटर, टी20 में बनाया रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 मैचों में रन बनाने के मामले में  रोहित शर्मा जैसे धुरंधर खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है। मिताली के नाम अब अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 मैचों में 2232 रन हो गए हैं। मिताली ने वर्ल्‍ड टी-20 में पाकिस्‍तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Shilpi Singh
Shilpi Singh15 Nov, 2018

 

 

मिताली का चल रहा है बल्ला

मिताली की इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज़़ की। इसने पहले भारतीय महिलाओं ने न्यूज़ीलैंड को मात दी थी। पाकिस्तान पर ये जीत दर्ज़ करते ही टीम इंडिया ने 2016 में हुए वर्ल्‍ड टी-20 में पाक के हाथों मिली दो रन की हार का बदला भी ले लिया।

 

 

पाक के खिलाफ मिताली का अर्धशतक

पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 वर्ल्‍डकप के मैच से पहले मिताली राज के खाते में 2176 रन थे। पाकिस्‍तानी टीम के खिलाफ मैच में 56 रन बनाते हुए मिताली ने टी20 इंटरनेशनल में अपने रनों की संख्‍या को 2232 रन तक पहुंचा दिया। 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मिताली ने यह रन 37.20 के औसत से बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर नाबाद 97 रन रहा है। मिताली ने इस दौरान 16 अर्धशतक जमाए हैं।

 

 

मिताली निकली विराट और रोहित से आगे

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के दो स्‍टार बल्‍लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली से टी20 इंटरनेशनल में ज्‍यादा रन मिताली राज बना चुकी हैं। रोहित शर्मा ने 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33.44 के औसत से 2207 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा चार शतक जमाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्‍लेबाज हैं। इसी तरह टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48.88 के औसत से 2102 रन बनाए हैं। विराट का टी20 में सर्वोच्‍च स्‍कोर नाबाद 90 रन रहा है। विराट ने टी20 में शतक नहीं लगाया है लेकिन उन्होंने 18 अर्धशतक बनाए हैं।

 

 

विराट से आगे रोहित

विंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में रोहित ने विराट कोहली को पीछे छोड़ था। लखनऊ में खेले गए इस मैच में रोहित ने शतक जड़ा था। इसके चलते वे अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए थे। लेकिन अब मिताली राज ने रोहित शर्मा ने को पीछे छोड़ दिया है।…Next

 

Read More:

बॉल आउट से मशहूर हुए थे रॉबिन उथप्पा, पत्नी शीतल है टेनिस खिलाड़ी

2018 में रिलीज हुई दिग्गज क्रिकेटरों की ऑटोबायोग्राफी, लिस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में भारतीय भी शामिल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh