Menu
blogid : 7002 postid : 1391524

शोएब ने जीजू कहने पर हिलाया हाथ तो किसी ने लगाया गले, एशिया कप के कुछ यादगार पल

एशिया कप में भले ही कई सारी टीमों से शिरकत की थी, लेकिन विजेता हर बार एक ही बनता है। इस दौरान कई टीमें आपस में भिड़ी लेकिन बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ीयों ने खेल भागवान ने शानदार प्रर्दशन किया। ऐसे में बड़ी टीमों के खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल भावना का परिचय दिया है। एशिया कप के दौरान दर्शकों को मैदान पर कई यादगार पल देखने को मिल रहे हैं, यही तो इस जेंटलमैन गेम की परम्परा है। तो चलिए एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिनकी खेल भवना ने सबका दिल जीता।

Shilpi Singh
Shilpi Singh29 Sep, 2018

 

 

युजवेंद्र चहलऔर उस्मान खान

भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितम्बर को खेले गए इस अहम मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने न सिर्फ़ शानदार गेंदबाज़ी की, बल्कि सच्ची खेल भावना का परिचय देते हुए भी सबका दिल जीता। मैच के दौरान पाकिस्तान की आख़िरी जोड़ी मैदान पर थी और चहल गेंदबाज़ी कर रहे थे। खेलते वक़्त पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान ख़ान के जूते का फीता खुल गया था, जब चहल की नज़र उस पर पड़ी, तो वो इसे बांधने के लिए झुक गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तस्वीरे को मजमकर शेयर किया और दोनों ही खिलाड़ियों की तारीफ की।

 

 

शोएब मलिक ने लगाया आफताब आलम को गले

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एक कड़े मुक़ाबले में पाकिस्तान आख़िरी ओवर में मैच जीतने में क़ामयाब रहा। आख़िरी ओवर में पाकिस्तान को 10 रन चाहिए थे, अफगानिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर लेकर आये थे आफताब आलम और सामने थे शोएब मलिक। शोएब ने शुरू की 3 गेंदों में ही 10 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस हार से आफताब पिच पर रोने लगे, इसके बाद मालिक ने उनको गले लगाकर सच्ची खेल भावना का परिचय दिया। लोगों ने दोनों ही खिलाड़ियों को इस तरह से प्यार दिखाने के लिए शोएब को सराहा।

 

 

हॉन्ग कॉन्ग टीम ने किया टीम इंडिया का स्वागत

हॉन्ग कॉन्ग ने अपने पहले ही मैच में भारत जैसी मज़बूत टीम को कड़ी टक्कर दी। हॉन्ग कॉन्ग भले ही एशिया कप में पहली बार खेला हो, लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उसने सबका दिल जीत लिया। जीत के बाद भारतीय टीम जब हॉन्ग कॉन्ग टीम का हौसला बढ़ाने उनके ड्रेसिंग रूम में गयी, तो टीम इंडिया को शानदार वेलकम मिला। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में धोनी, रोहित, शिखर, कार्तिक और भुवनेश्वर को देखकर बेहद ख़ुश नज़र आये। भारतीय टीम के स्टार ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ीयों के साथ खूब सेल्फी भी ली।

 

 

 

शोएब मलिक को भारतीय फैंस ने कहा जीजा

 

 

भारतीय टीम ने एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को दोनों मुकाबलों में पटखनी दी। टीम इंडिया ने विपक्षी टीम पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे 9 विकेट से हरा दिया। इसी मैच के दौरान जब शोएब मलिक बाउंड्री पर थे उस दौरान पवेलियन में खड़े फैंस ने जीजू-जीजू कहकर पुकारा और उनसे एक बार उधर देखने की अपील की, फैंस की पुकार पर शोएब ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनकी ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस वीडियो को खुद उनकी पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिय मिर्जा ने भी शेयर किया था।…Next

 

Read More:

रोहित और धवन ने तोड़ा सचिन-सहवाग का ये रिकॉर्ड, धवन का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज

क्रिकेट मैदान के बाहर हिंदी कमेंटरी से चौके छक्के लगा रहे हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर

Injury या बीमारी के बाद और खतरनाक हो गए ये खिलाड़ी, धाकड़ थी वापसी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh