Menu
blogid : 7002 postid : 1389717

चेन्नई में जूता फेंके जाने से इमोशनल हुए जडेजा, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

रोमांच और ग्‍लैमर से भरपूर आईपीएल से विवाद भी जुड़ गया है। इसकी वजह है कावेरी जल बंटवारे का मुद्दा। दरअसल, 10 अप्रैल को चेन्‍नई में कोलकाता और चेन्‍नई के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान कावेरी जल बंटवारा विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शकारी फैंस बनकर स्टेडियम में घुस आए। प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर जूते चला दिए। उस समय चेन्‍नई की फील्डिंग थी और बाउंड्री पर रविंद्र जडेजा मौजूद थे। बाद में इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि अब चेन्‍नई में होने वाले आईपीएल के सारे मुकाबलों को पुणे में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। फील्डिंग करते वक्त बिल्कुल करीब गिरे जूते या यूं कहें कि खुद को निशाना बनाकर चलाए गए जूते की घटना के बाद जडेजा इमोशनल हो गए और ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट किया।

 

 

क्रिकेट जगत के लिए एक शर्मिंदगी भरा पल

 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्‍नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान जूता फेंकने की घटना क्रिकेट जगत के लिए एक शर्मिंदगी भरा पल रहा। इस घटना पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने जूता फेंके जाने की एक तस्वीर को ट्वीट किया है, जो दो तस्वीरों को जोड़कर बनी हुई है। इसमें टॉप पर हाथों में जूता लिए फैंस की हरकतों पर हतप्रभ डुप्लेसिस नजर आ रहे हैं, तो नीचे जूते को बाउंड्री से बाहर करने की कोशिश कर रहे खुद जडेजा हैं।

 

तस्वीर शेयर करते हुए लिखा पोस्‍ट

 

 

रविंद्र जडेजा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि अभी भी सीएसके के फैंस के लिए हमारे अंदर ढेर सारा प्यार है। बता दें कि बुधवार को आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने घोषणा की कि चेन्‍नई के बाकी मैच पुणे शिफ्ट कर दिए गए हैं। शुक्ला ने कहा, ‘चेन्‍नई से मैचों को शिफ्ट कर दिया गया है, क्योंकि वहां की पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवाने में असमर्थता जता दी थी। सभी मैच पुणे शिफ्ट करने पर सीएसके ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई है।’

 

चार शहरों के नाम पर हो रहा था विचार

 

 

गौरतलब है कि कावेरी जल बंटवारे को लेकर विरोध प्रदर्शन और स्टेडियम में फेंके गए जूते की घटना के बाद चेन्‍नई से मैच शिफ्ट करने की बात चली थी। इसे लेकर चार शहरों के नामों पर विचार किया जा रहा था। इसमें विशाखापत्तनम, तिरुवनंतपुरम, पुणे और राजकोट शामिल थे। शुरुआत में विशाखापत्तनम की दावेदारी प्रबल बताई जा रही थी, लेकिन अंत में पुणे को चुना गया। अब चेन्‍नई में होने वाले सभी मुकाबले पुणे में होंगे…Next

 

Read More:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत से IPL में बन गया एक बेहद खास रिकॉर्ड

डेटा लीक मामले से जुड़े वो 10 सवाल, जिन पर हकलाते नजर आए जुकरबर्ग!

बॉलीवुड के वो 5 स्टार्स, जो अपनी फिल्मों में खुद करते हैं एक्‍शन स्‍टंट!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh