Menu
blogid : 7002 postid : 1387126

हिटमैन का नया रिकॉर्ड, कप्तानी में धोनी और कोहली से निकले आगे!

टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को केपटाउन में खेले गए टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 7 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस अहम मुकाबले में कप्तानी कोहली हिस्सा नहीं ले पाए थे, दरअसल कोहली चोट के कारण मैदान से बाहर थे। कोहली को दूसरे टी-20 में चोट लग गई थी ऐसे में उन्होंने मैच से खुद को दूर कर लिया। इस मैच में टीम की कमान स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने संभाली थी और बतौर कप्तान वो टीम को जीत तक पहुंचाने में कामयाब रहे।


cover


रोहित की कप्तानी में भारत की जीत

केपटाउन के इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया अपने फाइटर कप्तान विराट कोहली के बगैर उत्तरी थी। लेकिन, फिर भी वह शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही। विराट कोहली निर्णायक तीसरे टी-20 में कमर में जकड़न के कारण नहीं खेल सके, उनकी गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा ने कप्तानी की।

south-africa


टी-20 मैचों में बतौर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड

केपटाउन में भले ही कप्ताना रोहति शर्मा का बल्ला न चला हो लेकिन टीम के बेहतरीन प्रदर्शन और उनकी कप्तानी ने भारत की जीत दिलाई। केपटाउन में मिली इस रोमांचक जीत के बाद रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर पहले चार टी-20 मैचों में जीत दिलाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे कप्तान बन गए हैं।


cricket-south-africa-wanderers-india-1st-t20i_eb8e45d4-1639-11e8-80b7-5f600041ef82


धोनी और विराट से आगे रोहित

टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए यह रिकॉर्ड एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तान भी हासिल नहीं कर पाए। रोहित के साथ इस फेहरिस्त में शामिल सभी पांच कप्तान एशियाई हैं। इन सभी ने अपनी-अपनी टीमों को पहले चार टी-20 मुकाबलों में बतौर कप्तान जीत दिलवाई है।

dc-Cover-j6dnpnkmeaebmdtcvdj8bl9m00-20180217202936.Medi

बतौर कप्तान पहले चार टी-20 मैच जीतने वाले कप्तान

1. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)

2. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

4. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

5. सरफराज अहमद (पाकिस्तान)

6. रोहित शर्मा (भारत)

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की टी-20 जीत का रिकॉर्ड

1. विरुद्ध  श्रीलंका, साल 2017 (कटक) – भारत 93 रन से जीता

2. विरुद्ध  श्रीलंका, साल 2017 (इंदौर) – भारत 88 रन से जीता

3. विरुद्ध  श्रीलंका, साल 2017 (मुंबई) – भारत 5 विकेट से जीता

4. विरुद्ध  साउथ अफ्रीका, साल 2018 (केपटाउन) – भारत 7 रन से जीता


AP2_18_2018_000281B


ट्राई टी-20 सीरीज में विराट करेंगे आराम

अगले महीने छह से 18 मार्च तक श्रीलंका में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। निदहास ट्रॉफी के लिए इस ट्राई सीरीज में भारत के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे। ऐसे में रोहित के पास अपनी कप्तानी के इस रिकॉर्ड को और भी बेहतर बनाने का मौका होगा।…Next


Read More:

विराट कोहली की 5 बेहतरीन पारियां, जिन्हें नहीं मिली सराहना
वो 5 मौके, जब बल्लेबाजों को मिले कई जीवनदान और बना दिया बड़ा स्कोर!
भारतीय टीम के वो 5 क्रिकेटर, जिन्‍होंने सालों बाद वापसी कर चौंकाया!

विराट कोहली की 5 बेहतरीन पारियां, जिन्हें नहीं मिली सराहना

वो 5 मौके, जब बल्लेबाजों को मिले कई जीवनदान और बना दिया बड़ा स्कोर!

भारतीय टीम के वो 5 क्रिकेटर, जिन्‍होंने सालों बाद वापसी कर चौंकाया!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh