Menu
blogid : 7002 postid : 1355662

कंगारुओं के छक्के छुड़ाने में रोहित शर्मा सबसे आगे, इन 4 टीमों के खिलाफ भी बेहद खास है रिकॉर्ड

भारतीय टीम जिस दौर से गुजर रही है वो क्रिकेट का एक अच्छा दौर है. फिलहाल टीम के पास हर तरह के गेंदबाज, बल्लेबाज और ऑलराउंडर है जिसकी बदौलत भारतीय टीम नंबर 1 बन गई है. वैसे भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित के क्लीन हिट हमेशा दर्शको को भाते हैं. क्रिकेट मैदान में रोहित को ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है, ऐसे में चलिए जानते हैं रोहित ने कब कब अपने बल्ले से टीमों के खिलाफ सर्वाधिक छक्के मारे हैं.


cover rohit


1. ऑस्ट्रेलिया

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. मौजूदा सीरीज के तीसरे वनडे में रोहित शर्मा का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है. रोहित ने कल इंदौर में हुए मैच में बेहतरीन पारी खलते हुए ये शानदार रिकॉर्ड अपने नमा किया है. रोहित अब वो बल्लेबाज बन गए है जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+ टी-20 इटरनेशनल) में सर्वाधिक छक्के जमाए हैं. रोहित शर्मा ने कंगारुओं के खिलाफ अब तक सर्वाधिक 65 छक्के लगाकर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ दिया है. रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उच्चतम स्कोर 209 रन है.


rohit


2. श्रीलंका

रोहित शर्मा ने एशिया का मजबूत टीमों में से एक मानी जाने वाली श्रीलंका के खिलाफ भी छक्के मारे हैं. रोहित ने 15 से ज्यादा छक्के मारे हैं, इसके अलावा रोहित ने श्रीलंका के विरुद्ध 87 से ज्यादा चौके भी लगाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ रोहित का उच्चतम स्कोर 264 है, जो अपने आप में एक खास रिकॉर्ड है.


CRICKET-CHAMPIONSTROPHY-IND-LKA//


3. न्यूजीलैंड

रोहित शर्मा ने क्रिकेट जगह की मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्ही में से एक है न्यूजीलैंड. रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ करीब 11 से ज्यादा छक्के मारे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका रन बनाने का औसत 33.71 का रहा है. उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर 79 रन रहा है.


Rohit_Sharma_nnew



4. वेस्टइंडीज

रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ 51.87 की औसत से रन बनाए है, वेस्टइंडीज के विरुद्ध उनका उच्चतम स्कोर 95 है. इसके साथ ही उन्होंन वेस्टइंडीज के खिलाफ करीब 11 से ज्यादा छ्कके लगाए हैं.



rohit west



5. दक्षिण अफ्रीका



Rohit-Sharna_africa


रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपना रिकॉर्ड अच्छा बना हुए है, इस टीम के खिलाफ रोहित ने 28.87 की औसत से रन बनाए हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 79.38 का रहा है, इस टीम के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 150 है. रोहित ने इस टीम के खिलाफ 9 से अधिका छक्के मारे हैं…Next



Read More:

लक्ष्मीपति बालाजी ने 4 साल तक इस सुपर मॉडल को किया था डेट, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

बीसीसीआई ही नहीं, इन देशों के क्रिकेट बोर्ड भी हैं अमीर, जानें किसके पास है कितना पैसा

क्रिकेट जगत के ऐसे 5 रिकॉर्ड जिसे खुद क्रिकेटर भी याद नहीं करना चाहते


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh