Menu
blogid : 7002 postid : 1391471

बतौर ओपनर सिचन को मात दे रहे हैं ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, ऐसे हैं आंकड़े

रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के साथ के साथ इस वक्त एशिया कप में दम दिखा रहे हैं और अभी तक उन्होंने एशिया कप के सारे मुकाबलों में अच्छा प्रर्दशन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक लगाकर ने केवल कप्तानी पारी खेली बल्कि 7 हजार रन का आकंड़ा भी पार किया। रोहित ने शिखर के सात मिलकर भारत की जीत की नींव रखीं। ऐसे में एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्‍या वह मौजूदा दौर के सबसे बड़े ओपनर हैं, तो चलिए एक नजर रोहित के आंकड़ों पर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh25 Sep, 2018

 

 

 

2007 में रोहित ने किया था डेब्यू

सला 2007 में रोहित ने वनडे में डेब्यू किया था और वो टी20 में विजेता रही भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं। रोहित ने अब तक 187 मैचों में अपना जौहर दिखाया है, इस दौरान रोहित का रन बनाने का औसत 46.16 का रहा और उन्होंने अब तक 7017 रन बनाए हैं। खास बात ये रही है कि दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अब तक 3 दोहरे मारे हैं।

 

 

बतौर ओपनर लगाए है तीन दोहरे शतक

187 मैच खेल चुके रोहित ने अब तक 103 मैचों में बतौर ओपनर बल्लेबाजी की है। ओपनर के तौर पर रोहित 56.11 के औसत से 5050 रन बनाए हैं और इस दौरान 17 शतक उनके बल्‍ले से निकले हैं। वैसे रोहित ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं और वो ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं और उन्‍होंने यह कारनामा बतौर ओपनर ही किया है।

 

 

कुछ ऐसा है सचिन का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैच, रन और शतकों का रिकॉर्ड रखने वाले सचिन तेंदुलकर बतौर ओपनर सबसे ज्‍यादा औसत रखने वाले तीसरे बल्‍लेबाज़ हैं। 463 मैचों में 44.83 के औसत और 49 शतक की सहायता से 18426 रन बनाने वाले इस महान खिलाड़ी ने ओपनर के तौर पर 344 मैचों में 48.29 के औसत से 15310 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें 45 शतक शामिल हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक उन्‍होंने ओपनर के तौर पर ही लगाया था और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे।

 

 

कुछ ऐसा है बाकि ओपेनर का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला औसत के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अमला ने 164 मैचों में 50.10 के औसत से 7666 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें 26 शतक शामिल हैं। अगर ओपनर के तौर पर सबसे अधिक औसत रखने वाले चौथे खिलाड़ी की बात की जाए तो वो नाम है, श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान का। श्रीलंका के लिए 330 मैचों में 39.27 के औसत से 10290 रन (22 शतक) बनाने वाले दिलशान ने ओपनर के तौर पर 176 मैचों में 7367 रन 46.04 के औसत से बनाए हैं,जिसमें 21 शतक शामिल हैं।

 

 

7 हजार रन बनाने में सचिन से आगे

अगर इन चारों बल्लेबाजों के आंकड़ों पर औसत पर नजर डालें  तो ऐसे में रोहित सबसे बड़े ओपनर के तौर पर उभर कर सामने आते हैं। वैसे रोहित ने 7 हजार रनों का आंकडा महज 181 मैचों में ही पार कर लिया और वो सचिन से इस मामले में आगे हैं।…Next

 

Read More:

रोहित और धवन ने तोड़ा सचिन-सहवाग का ये रिकॉर्ड, धवन का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज

क्रिकेट मैदान के बाहर हिंदी कमेंटरी से चौके छक्के लगा रहे हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर

Injury या बीमारी के बाद और खतरनाक हो गए ये खिलाड़ी, धाकड़ थी वापसी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh