Menu
blogid : 7002 postid : 555

चयनकर्ताओं के लिए खास हैं रोहित शर्मा

rohit sharmaभारतीय क्रिकेट टीम का इकलौता खिलाड़ी जो अपनी बल्लेबाजी के लिए कम मीडिया में इस बात के लिए चर्चा में रहता है कि आखिर यह खिलाड़ी टीम में है क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि जितने मौके इस खिलाड़ी को दिए गए हैं उतने मौके यदि क्रिकेट न खेलने वाले खिलाड़ी को भी दे दिए जाएं तो वह आज स्टार बन जाता. यहां बात हो रही है चयनकर्ताओं और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पसंद रोहित शर्मा की.


साहित्य और संस्कृति के पात्रों का चित्रण करने वाला पहला कलाकार


जब से क्रिकेटर रोहित शर्मा भारतीय टीम में हैं उनके बारे में ऐसा माना जाता है कि उनमे काफी टैलेंट है जरूरत है उन्हें मौका देने की. लेकिन दुख की बात यह है कि रोहित को अब तक जीतने मौके दिए गए हैं उनमें वह लगातार असफल ही रहे हैं. अगर जनवरी 2013 से पहले उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने पिछली 10 वनडे पारियों में कुल 89 रन बनाए जिसमें एक पारी में ही उन्होंने 68 रन बनाए थे. उनका बैटिंग औसत रहा 9.8.


रोहित शर्मा का जन्म

30 अप्रैल, 1987 को जन्में रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है. नागपुर में जन्मे रोहित का बचपन कठिनाई में बीता. उनके पिता एक ट्रांसपोर्ट फर्म में कर्मचारी थे और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता था. रोहित अपने चाचा के घर रहकर बड़े हुए. किशोरावस्था में रोहित ने एक क्रिकेट कैंप को ज्वाइन किया और इसी कैंप में उनकी मुलाकात कोच दिनेश लाड (Dinesh Lad) से हुई, जिन्होंने उनका जीवन हमेशा के लिए बदल दिया. लाड ने उनसे क्रिकेट की बेहतर कोचिंग के लिए स्कूल बदलने को कहा, लेकिन रोहित इसे अफोर्ड नहीं कर सकते थे. स्पोर्ट स्कॉलरशिप और लाड के अमूल्य योगदान ने उन्हें सही रास्ते पर ला दिया. स्कॉलरशिप से उन्हें स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल (Swami Vivekanand International School) में दाखिला मिला और पढ़ाई के साथ खेल का उनका सपना भी पूरा हुआ.


रोहित शर्मा का कॅरियर

रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का पहला मौका 2007 के आयरलैण्ड दौरे पर मिला पर अपने प्रदार्पण मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. लेकिन 2007 में टी-20 विश्व कप के दौरान पहली बार रोहित शर्मा दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहे. टी-20 विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा ने द. अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक ठोंक कर पहले अपनी काबीलियत साबित की फिर मैच-दर-मैच टीम की मजबूत नींव तैयार की. टूर्नामेंट खत्म होते-होते रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के नए सितारे बन चुके थे.


रोहित शर्मा की उपलब्धि

टी-20 में रोहित शर्मा सफल तो रहे लेकिन एकदिवसीय मैचों में उनकी स्थिति काफी दयनीय रही. रोहित शर्मा ने 88 वनडे मैचों में 30.82 की औसत से 2,065  रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. फिलहाल रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं. अब तक आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उम्मीद करते हैं उनका यह प्रदर्शन वनडे में भी जारी रहेगा.


Read:

रोहित शर्मा को बार-बार मौके क्यों?

टीम इंडिया का उभरता सितारा


Tags: rohit Sharma, rohit sharma profile in hindi, rohit sharma profile , rohit sharma biography in hindi, Cricket Player Rohit Sharma, Indian cricket team, Indian premier league, mumbai Indians. रोहित शर्मा, क्रिकेटर रोहित शर्मा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh