Menu
blogid : 7002 postid : 623545

क्रिकेट के एक युग की समाप्ति

आने वाले नवंबर महीने में क्रिकेट के एक युग की समाप्ति हो जाएगी. एक ऐसा युग जिसने लगभग 25 सालों तक क्रिकेट और उसके चाहने वालों को वह सबकुछ दिया जो एक खेल में किसी देश के खिलाड़ी से उम्मीद की जाती है. तमाम कयासों, तमाम विवादों के बाद आखिर वो फैसला आ गया जिसका शायद ही किसी को इंतजार था. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने संन्यास की घोषणा कर दी है.


सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने 200वें टेस्ट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सदा के लिए अलविदा कह देंगे. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी बयान से प्राप्त हुई. अभी क्रिकेट के इतिहास में सचिन सबसे ज्यादा 198 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. सचिन दिसंबर 2012 में एकदिवसीय मैचों से संन्यास ले चुके हैं. हाल ही में उन्होंने फिरोजशाह कोटला मैदान में टी-20 क्रिकेट से अंतिम बिदाई ली थी.


सचिन के रिकॉर्ड

सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल की उम्र में 1989 में शुरुआत की थी.

463 वनडे में 18,426 रन, 49 शतक और 96 अर्धशतक. वनडे में बल्लेबाजी औसत 44.83 सर्वाधिक 200 रन नाबाद.

198 टेस्ट मैचों में 15,837 रन, 51 शतक और 67 अर्धशतक. टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 53.86 सर्वाधिक 248 रन नाबाद.

वनडे में 154 विकेट और टेस्ट में 45 विकेट.

पिछले साल वे 100 शतक बनाने वाले क्रिकेट के इतिहास के एकमात्र बैट्समैन बने थे.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh