Menu
blogid : 7002 postid : 590969

भाग्यशाली हैं वो जिन्होंने सचिन को क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर देखा

क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर एक ऐसा नाम है जिसके बिना भारतीय क्रिकेट की गाथा पूरी नहीं मानी जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सचिन ने क्रिकेट में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं उसे शायद ही कभी भुलाया जा सकता है. भाग्यशाली हैं वो जिन्होंने सचिन को क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर देखा है लेकिन खबर यह कि इस महान बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का मन बन लिया है. कोलकाता में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की हुई बैठक में साफ हो गया कि सचिन तेंदुलकर भारत में ही अपना 200वां टेस्ट मैच खेलेंगे.


sachin tendulkarइसमे अटलके लगाई जा रही है सचिन तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. इसके लिए बोर्ड ने वेस्टइंडीज की टीम को  भारत आने का न्योता भी दे दिया है. वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों और पांच एक दिवसीय शृंखला के लिए आमंत्रित करने का फैसला रविवार को बोर्ड की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया. मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने अभी तक 198 टेस्ट मैचों में 53.86 के औसत से 15,837 रन जुटाए हैं. वह पांच दिवसीय प्रारूप में 51 सैकड़े जमा चुके हैं.


क्रिकेट से जुड़े ये तथ्य आपने सुने नहीं होगे


इससे पहले पिछले साल दिसंबर 2012 में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में ना चुने जाने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 40 वर्षीय सचिन ने 463 वनडे में 49 शतकों और 96 अर्धशतकों की मदद से 18426 रन बनाए है. टेस्ट से संन्यास लेने के बाद लगभग 24 साल से भारतीय किक्रेट की सेवा कर रहे सचिन किक्रेट के सभी फोर्मेट से संन्यास लेकर खेल के मैदान से ओझिल हो जाएंगे.


सचिन के वे पांच अनमोल क्षण


Read More:

दोषी कौन: भक्त या कथित संत?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh