Menu
blogid : 7002 postid : 1389534

बॉल टैंपरिंग मामले में स्‍टीव, वॉर्नर और बैनक्राॅफ्ट के समर्थन में आए सचिन!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से की गई बॉल टैंपरिंग का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ, उपकप्‍तान डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कार्रवाई की। इसके बाद स्‍टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। इस दौरान स्मिथ भावुक हो गए। इन खिलाड़ियों पर कार्रवाई और उनके पछतावे पर क्रिकेट जगत के लोग अपनी राय दे रहे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अब इन खिलाड़ियों के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने इस मामले पर क्‍या कहा है।

 

 

 

तेंदुलकर ने किया ट्वीट

 

 

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत से कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को समय देंगे, जिन्होंने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी संलिप्तता के लिए माफी मांगी है। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन्हें अपने किए पर पछतावा है और उन्हें अपने कृत्य के नतीजों के साथ रहना होगा। उनके परिवार के बारे में सोचें, क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को भी यह झेलना होगा। अब समय आ गया है कि हम पीछे हटें और उन्हें थोड़ा समय दें।’

 

इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

 

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की जांच के बाद स्मिथ और वॉर्नर को सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से एक साल के लिए, जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया। इसके अलावा स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के एक साल बाद तक टीम की कप्तानी नहीं कर पाएंगे, जबकि वॉर्नर को यह जिम्मेदारी कभी नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आशीष नेहरा, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने बॉल टैंपरिंग मामले में मिली सजा को लेकर इन तीनों खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है।

 

यह है पूरा मामला

 

 

केपटाउन में साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट मैच खेला जा रहा था। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट बॉल टैंपरिंग करते हुए पकड़े गए। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने ट्राउजर से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया। टीवी री-प्ले में देखा गया कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद की शेप को बिगाड़ने के लिए जेब से टेप जैसी किसी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे उन्होंने बाद में अपनी ट्राउजर में छिपाने की कोशिश की। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को एक तरफ से खुरदरा करने के लिए किया था, ताकि गेंदबाजों को स्विंग मिले। इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टैंपरिंग की बात स्‍वीकार की…Next

 

Read More:

मायावती ने उपचुनावों में सपा से दूरी बनाकर चला बड़ा सियासी दांव!

इन 5 जजों के खिलाफ भी लाया गया महाभियोग, कुछ को छोड़ना पड़ा पद

कर्नाटक में बज गया चुनावी बिगुल, ऐसा है यहां का सियासी गणित

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh