Menu
blogid : 7002 postid : 1389874

IPL ने उन 2 खिलाड़ियों को बना दिया ‘विरोधी’, जिनके पिता हैं अच्‍छे दोस्‍त

IPL के नए सीजन में धूम-धड़ाका जारी है। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट समेत कई दूसरे टूर्नामेंट में साथ खेलने वाले खिलाड़ी भी आईपीएल में विरोधी टीम का हिस्‍सा बन जाते हैं। एक-दूसरे के साथ खेलने वाले खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के विरोध में भी उतरते हैं, इसी वजह से आईपीएल का रोमांच भी अलग रहता है। वहीं, आईपीएल के इस सीजन में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पिता तो जिगरी दोस्‍त हैं, लेकिन दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के विरोधी बन गए हैं। आइये आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

 

 

संजू सैमसन और नितीश राणा के पिता पुराने दोस्त

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर जब कोलकाता और राजस्थान की टीमें आमने सामने थीं, तो इसी मुकाबले में दो ऐसे खिलाड़ी थे, जो खेल तो एक-दूसरे के खिलाफ रहे थे, लेकिन इनके पिता के बीच बड़ी गहरी दोस्ती है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और कोलकाता के हीरो नितीश राणा की। सैमसन और राणा के पिता अच्छे और पुराने दोस्त हैं। मैच को लेकर जब नितीश राणा के पिता दारा सिंह राणा जयपुर में थे, तो उन्होंने संजू के पिता विश्वनाथ सैमसन को फोन कर कभी साथ में बैठकर मैच देखने का प्लान भी बनाया। दारा सिंह राणा ने अपने दोस्त विश्वनाथ को केरल से दिल्ली आने को कहा, ताकि वे फिरोज शाह कोटला में संजू या नितीश में से किसी एक का मैच साथ में देख सकें।

 

नितीश के पिता ने संजू के पिता को बुलाया दिल्‍ली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोस्त होने का हक जताते हुए दारा सिंह राणा ने कहा कि मैंने विश्वनाथ से बोल दिया है कि इस आईपीएल सीजन के दौरान वो दिल्ली जरूर आए, ताकि हम नितीश या संजू में से किसी एक का मैच फिरोज शाह कोटला पर देख सकें। हम दोनों तब से दोस्त हैं, जब संजू और नितीश ने बल्ला पकड़ना भी नहीं सीखा था। आज भगवान की कृपा से ये दोनों अच्छा कर रहे हैं। पिता होने के नाते ये हमारे लिए खास लम्हें हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि इसके पीछे कितना संघर्ष रहा है।

 

 

मैसेज के जरिये एक-दूसरे को दी थी बधाई

संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन पूर्व फुटबॉल स्ट्राइकर हैं। वे बेटे का मैच देखने के लिए यहां-वहां आना-जाना चाहते तो हैं, लेकिन केरल की सेवन अ साइड फुटबॉल टीम को कोचिंग देने की वजह से ऐसा करने के लिए टाइम नहीं निकाल पाते। खबरों की मानें, तो इस IPL सीजन में जब संजू ने RCB के खिलाफ 92 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और जब एक दिन बाद ही नितीश राणा ने दिल्ली डेरडेविल्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी जड़ी थी, तो दोनों के पिता ने मैसेज के जरिये एक-दूसरे को बधाई भी दी थी।

 

15 साल पुराना पारिवारिक रिश्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितीश राणा और संजू सैमसन के बीच पारिवारिक रिश्ता लगभग 15 साल पुराना है। नितीश के पिता दारा सिंह राणा के छोटे भाई अनिल राणा और विश्वनाथ सैमसन दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल हुआ करते थे। अनिल राणा खुद ऑलराउंडर थे, लिहाजा उन्होंने नितीश को अपने गाइडेंस में ले लिया। वहीं, विश्वनाथ भी अपने दोनों बेटे संजू और उनके बड़े भाई सैली को मॉनिटर करने लगे।

 

 

बच्‍चों की वजह से परवान चढ़ी दोस्‍ती

दिल्ली पुलिस की स्पोर्टिंग एक्टिविटी के दौरान किंग्सवे कैंप में अनिल और विश्वनाथ जब भी मिलते दोनों एक-दूसरे से नितीश और संजू की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर चर्चा करते। खबरों के मुताबिक, अनिल राणा कहते हैं कि प्रैक्टिस के दौरान हम मिलते थे। विश्वनाथ फुटबॉल टीम का हिस्सा थे, जबकि मैं क्रिकेट खेलता था। जब नितीश और संजू ने अपने-अपने राज्यों के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया, उसके बाद आईपीएल खेलने लगे, तो हमारे बीच की वो दोस्ती फिर से परवान चढ़ी, जिसकी नींव तब रखी गई थी जब हम दिल्ली पुलिस के लिए खेला करते थे।

 

दोनों ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया

बता दें कि संजू ने दिल्ली के शालीमार बाग में कोच यशपाल से ट्रेनिंग ली है, जबकि नितीश राणा के कोच संजय भारद्वाज हैं। इन दोनों ही युवा बल्लेबाजों ने IPL में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। इन दोनों के खेल की चर्चा क्रिकेट महकमे में भी होने लगी है। भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ जहां संजू सैमसन के खेल से प्रभावित हैं, वहीं IPL-11 में नितीश राणा की परफॉरमेंस देखकर संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर वो चयनकर्ता होते, तो नितीश को टीम इंडिया में सेलेक्ट करने की सोचते…Next

 

Read More:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत से IPL में बन गया एक बेहद खास रिकॉर्ड

डेटा लीक मामले से जुड़े वो 10 सवाल, जिन पर हकलाते नजर आए जुकरबर्ग!

बॉलीवुड के वो 5 स्टार्स, जो अपनी फिल्मों में खुद करते हैं एक्‍शन स्‍टंट!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh