Menu
blogid : 7002 postid : 1321263

कोई चलाता है टिफिन सर्विस तो कोई ढाबा, मैदान के बाहर ये काम करते हैं आपके चहेते क्रिकेटर

क्रिकेट की चमक-दमक को देखकर अक्सर ये लगता है कि अगर किसी खेल में रातों-रात दौलत-शोहरत है तो वो क्रिकेट ही है. आप किसी भी क्रिकेटर की संपत्ति का ब्यौरा देख लीजिए. आप चौंक जाएंगे.


side business

क्रिकेटर्स के आलीशान घरों, लाइफस्टाइल को देखकर अक्सर मन में ख्याल आता है कि कोई कैसे क्रिकेट खेलकर इतना पैसा कमा सकता है. तो, हम आपको बता दें कि क्रिकेट खेलने के अलावा आपके ये चहेते क्रिकेटर साइड बिजनेस भी चलाते हैं. आइए, जानते हैं मशहूर क्रिकेटर्स के साइड बिजनेस के बारे में.


1. महेंद्र सिंह धोनी


dhoni 8


भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितना क्रिकेट के मैदान में सुलझे हुए दिखाई देते हैं वैसे ही वे व्यवसाय को लेकर भी सुलझे हुए हैं. धोनी रांची के हॉकी क्लब रांची रेज के सह-मालिक है. यह क्लब हॉकी इंडिया लीग की फ्रेंचाइजी टीम है. वहीं फिटनेस को अहम मानने वाले धोनी ने कुछ सालों पहले “SportsFit World Pvt Ltd” नाम की कंपनी भी लांच की थी.


2. युवराज सिंह


yuvi


युवराज ने एक इंटरनेट कंपनी ‘यूवीकैन’ में 10 मिलियन डॉलर निवेश किए हैं. इसके अलावा युवराज ने अमेरिकन बर्गर कंपनी चेन कार्ल्स जूनियर में निवेश किया है. क्रिकेट के अलावा युवी की आय का स्रोत ये कंपनियां हैं.


3. रॉबिन उथप्पा


robin

वेजिटेरियन खाना होता है. इस टिफिन की कीमत 2,000 रुपए प्रति महीना है.


4. विराट कोहली


virat


लांच भी किया था. कोहली इस कंपनी में भी साझेदार थे. साथ ही साल 2015 में कोहली ने जिम की एक चेन शुरू करने के लिए 90 करोड़ रुपए का निवेश किया था. कोहली की इस ‘जिम चेन’ का नाम ‘CHISEL’ है. इस जिम की चेन के मालिक कोहली, Chisel India और CSE संयुक्त रूप से हैं.


5. हरभजन सिंह


bhajji


क्रिकेट के दुनिया में अपनी स्पिन बॉलिंग के लिए जाने-जाने वाले हरभजन सिंह अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. हरभजन ने 2009 में ‘फ्रैंचाइज इंडिया होल्डिंग्स लिमिटेड’ नाम की कंपनी के साथ करार किया था. पंजाब के अलावा कई शहरों में हरभजन के नाम से ‘भज्जी का ढाबा’ रेस्टोरेंट की फूड चैन है. …Next


Read More:

ये हैं वह दस क्रिकेट जगत की खूबसूरत महिला खिलाड़ी

ये हैं क्रिकेट इतिहास के 7 फ्लॉप नियम

विवादों में रही भारत के इन क्रिकेटरों की शादियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh