Menu
blogid : 7002 postid : 1377516

नेहरा से लेकर बोल्ट तक, 2017 में इन 5 दिग्‍गजों ने खेल को कहा अलविदा

साल 2017 में कई खिलाड़ियों में अपने करियर का अंत कर संन्यास का ऐलान कर दिया। इनमें सबसे बड़ा नाम दुनिया के सबसे तेज धावक यूसेन बोल्ट का है। करीब 10 साल तक ट्रैक पर अपनी बादशाहत कायम रखने वाले बोल्ट ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए। बोल्ट के अलावा ऐसे अन्य खिलाड़ी भी रहे जिनको खेलप्रेमी जरूर याद करेंगे।


cover


1. हवा से बातें करते बोल्ट

लंदन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फर्राटा रेसर यूसेन बोल्ट दर्द से कराहते हुए ट्रैक से विदा हुए और आखिरी रेस भी पूरी नहीं कर सके। बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में तीन-तीन गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोल्ट 11 गोल्ड जीत चुके हैं।


bolt


2. लंबी रेस के घोड़े फराह

चार बार के ओलंपिक चैंपियन मोहम्मद फराह ने भी लंदन की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान ट्रैक को अलविदा कह दिया है। ब्रिटेन के इस दिग्गज एथलीट ने ज्यूरिख डायमंड लीग मीट में 5000 मीटर का फाइनल जीतकर गोल्डन विदाई ली।


Farah


3. नेहराजी भी हुए रिटायर

भारतीय तेज गेंदबाद आशीष नेहरा ने एक नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। 1999 में पर्दापण करने वाले नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी-20 मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम 157 विकेट दर्ज है। संन्यास के बाद नेहरा ने क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर नया करियर भी शुरू कर दिया है।


ashish-nehra_pti-m


4. थमा बूम-बूम अफरीदी का शोर

पाकिस्तान के तूफानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 21 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के बाद अफरीदी ने संन्यांस की घोषणा की। अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 8064 रन बनाए जबकि 395 विकेट भी हासिल किए।


afridi759


5. स्विस टेनिस स्टार हिंगिस की विदा


TENNIS-OPEN/


स्विट्जरलैंड की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस ने इस साल अक्टूबर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में हारने के बाद खेल से संन्यास की घोषणा कर दी। हिंगिस ने 23 साल टेनिस कोर्ट पर बिताए और उनके नाम सभी वर्ग को मिलाकर कुल 114 खिताब हैं। इनमें 25 ग्रैंड स्लैम पांच एकल 1997-1999 तक, 13 महिला युगल और सात मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं।…Next


Read More:

शादी से पहले धोनी की पत्नी की ऐसी थी लाइफस्टाइल, पब और पार्टी का था जबर्दस्त शौक

अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे सहवाग, प्यार को पाने के लिए किया इतने साल इंतजार

गंभीर की पत्नी हैं करोड़ों की मालकिन, ऐसी है इनकी लाइफस्टाइल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh