Menu
blogid : 7002 postid : 1346152

करोड़ों का मालिक है ये महान क्रिकेटर, पिता बिस्किट की कंपनी में करते हैं काम!

अपनी फिरकी के जादू में बल्लेबाजों को फंसाने वाले मुथैया मुरलीधरन ने भले ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन उनकी जगह श्रीलंका में बतौर स्पिनर शायद ही कोई ले सकता है. मुथैया में सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे विकेट लेने वाले महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन. मुरलीधरन भले ही करोड़ों के मालिक हों पर उनके पिता सिन्नासामी अब भी बिस्किट बेंचते हैं.


cover murli



बिस्किट कंपनी में काम करते हैं मुथैया  के पिता

मुथैया मुरलीधरन के पिता सिन्नासामी लकीलैंड बिस्किट मैन्युफैक्चर नाम की बिस्किट कंपनी में मैनेजिंग पार्टनर हैं. ये श्रीलंका की तीसरी सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी है. यहां पर 200 कर्मचारी काम करते हैं. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सिन्नासामी ने बताया कि वे बिस्किट की मार्केटिंग के लिए बेटे मुरलीधरन के नाम का इस्तेमाल नहीं करते हैं.


Muttiah


बेटे के नाम का नहीं करते हैं इस्तेमाल

सिन्नासामी के मुताबिक, मैं अपने बेटे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. मैं अपने फायदे के लिए उसका नुकसान नहीं कर सकता. दरअसल  मुरलीधरन के पास श्रीलंका के एक बड़े ब्रांड के बिस्किट के एंडोर्समेंट हैं और वे नहीं चाहते कि मुरलीधरन को इनसे होने वाली कमाई बंद हो जाए.


muralitharan father


बेहद सादगी भरी लाइफ जीते हैं

वैसे भले ही मुरलीधरन के पिता अपने बेटे के नाम का इस्तेमाल बिजनेस में नहीं करते पर पल्लेकेल के लोग ये बखूबी जानते हैं कि यह ब्रांड मुरलीधरन के पिता का है. मुरलीधरन के पिता बेहद सादगी भरी लाइफ जीते हैं. वे हमेशा एक सफेद रंग की लुंगी में नजर आते हैं.


father murli



दुनिया के बेहतरीन स्पानीर हैं मुरली

मुरली ने अपने आखिरी टेस्ट मैच की अपनी अंतिम गेंद पर अपना 800वां और अंतिम विकेट लेकर 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके अलावा फरवरी 2009 में कोलंबो में गौतम गंभीर का विकेट लेकर वनडे में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे…Next


Read More:

धोनी थे टीसी तो डीविलियर्स करते थे रिसर्च, क्रिकेट में आने से पहले ये करते थे सितारे

फिक्सिंग में नाम आने के बाद श्रीसंत करना चाहते थे आत्महत्या, 9 साल छोटी पत्नी ने दिया साथ

लक्ष्मीपति बालाजी ने 4 साल तक इस सुपर मॉडल को किया था डेट, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

धोनी थे टीसी तो डीविलियर्स करते थे रिसर्च, क्रिकेट में आने से पहले ये करते थे सितारे
फिक्सिंग में नाम आने के बाद श्रीसंत करना चाहते थे आत्महत्या, 9 साल छोटी पत्नी ने दिया साथ
लक्ष्मीपति बालाजी ने 4 साल तक इस सुपर मॉडल को किया था डेट, ऐसी है इनकी लव स्टोरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh