Menu
blogid : 7002 postid : 1282702

विराट को सफल बनाने में इनका है अहम रोल, गिफ्ट में दी थी ये महंगी कार

टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली को आज पूरी दुनिया दिवानी है लेकिन कहते हैं ना हर सफल शिष्य के पिछे एख छिपा हुआ गुरू होता है जो उसकी राह को आसान बनाने का काम करता है ऐसा ही कुछ किया कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने. कोहली आज भी अपने कोच से सलाह लेते हैं और अपने कोच को उतना ही आदर औऱ सम्मान देते हैं जितना एक शिष्य अपने गुरू को देता है. अनुभवी खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब ‘ड्रिवन’में विराट के कोच ने उनके जीवन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताएं हैं.
कैसे पड़ा नाम चीकू
विराट को लोग प्यार से ‘चीकू’ बुलात हैं लेकिन क्या आप जानते हैं उनका ये नाम कैसे पड़ा, दरअसल जब विराट हेयर सैलून से अपने बालों को कटावकर आए तो उन्होंने अपने कोच से अपने नए स्टाइल के बारे में पूछा तो कोच ने उन्हें चीकू का नाम दिया और कहा तुम बिल्कुल चिकू जैसे लग रहे हो. इशके बाद से ही विराट का नाम चिकू पड़ गया.
मैच खत्म होने तक पैडअप रहते थे विराट
विराट जब मैदान पर खेलने जाया करते थे उस वक्त वह नंबर चार पर बैटिंग करने जाते थे और अगर वह आउट हो गए तो वो तब तक अपने पैड को नहीं निकालते थे जब तक मैच का अंत ना हो जाए.
15 साल मे मिला था बीडीएम से कॉन्ट्रेक्ट
विराट कितने काबिल थे इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बिना कोई रणजी खेले विराट को एक बैट कंपनी बीडीएम ने कॉन्ट्रेक्ट देकर साइन कर लिया था. उस वक्त विराट क उम्र महज 15 साल ही थी.
बचपन से ही विराट को आत था गुस्सा
विराट का गुस्सा फिल्ड पर तो सबने देख है लेकिन कोच की मानें तो उनके लिए ये सब नया नहीं है विराट जब छोटे थे तब भी वो बहुत गुस्सेल और जिद्दी थी. विराट कितने गुस्सेल से इश बात का अंदजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें शांत करने के लिए उनके कोच ने उन्हें कई बार थप्पड़ तक मारें हैं.
Read:
सिलेक्टर्स ने उड़ाया था विराट का मजाक
दुनिया आज दिस खिलाड़ी आज का लोहा मान रही है उस खिलाड़ी को कभी सिलेक्टर्स ने मजाक समझा था. जी हां. विराट के कोच की माने तो अंडर-15 के सिलेक्शन के लिए जो सिलेक्टर्स आए थे उन्होंने विराट उनके साथ खिलाड़ी और कोच का मजाक बनाया था
इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया था साथ
जब अंडर-15 के सिलेक्शन टीम ने विराट को लेने से मना कर दिया उस वक्त पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने भी विराट की मदद की और विराट ने सिलेक्शन टीम को पने खेल से सोच में ड़ाल दिया. आखिरकार उन्हें अंडर-15 में जगह मिली.
कोच को आज भी मानते हैं गुरू
विराट अपने कोच को आज भी अपना गुरू मानते हैं और साल 2014 में शिक्षक दिवस के मौके पर विराट भले ही दूसरे देश में मैच खेल रहे हैं लेकिन वो अपने गुरू को नहीं  भूले और भाई के हाथों अपने कोच को एस्कोडा रैपिड भेंट मे दी. विराट ने न केवल तोहफा दिया बल्कि उन्हें फोन पर शिक्षक दिवस की भेंट दी और उन्हें बातें भी की…Next
Read more:

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली की आज पूरी दुनिया दीवानी है, लेकिन कहते हैं न हर सफल शिष्य के पीछे एक छिपा हुआ गुरू होता है, जो उसकी राह को आसान बनाने का काम करता है. ऐसा ही कुछ किया कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने. कोहली आज भी अपने कोच से सलाह लेते हैं और अपने कोच को उतना ही आदर औऱ सम्मान देते हैं, जितना एक शिष्य अपने गुरू को देता है. अनुभवी खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब ‘ड्रिवन’ में विराट के कोच ने उनके जीवन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताएं हैं.




कैसे पड़ा नाम चीकू

विराट को लोग प्यार से ‘चीकू’ बुलाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, उनका ये नाम कैसे पड़ा, दरअसल जब विराट हेयर सैलून से अपने बालों को कटवाकर आए तो उन्होंने अपने कोच से अपने नए स्टाइल के बारे में पूछा, उनके इस सवाल पर कोच ने उन्हें चीकू का नाम दिया और कहा कि ‘तुम बिल्कुल चीकू जैसे लग रहे हो.’ इसके बाद से ही विराट का नाम चीकू पड़ गया.


vk


मैच खत्म होने तक पैडअप रहते थे विराट

विराट जब मैदान पर खेलने जाया करते थे, उस वक्त वह नंबर चार पर बैटिंग करने जाते थे और अगर वह आउट हो गए, तो वो तब तक अपने पैड को नहीं निकालते थे, जब तक मैच का अंत ना हो जाए.


vkohli


15 साल मे मिला था बीडीएम से कॉन्ट्रेक्ट

विराट कितने काबिल थे, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बिना कोई रणजी खेले विराट को एक बैट कंपनी बीडीएम ने कॉन्ट्रेक्ट देकर साइन कर लिया था. उस वक्त विराट की उम्र महज 15 साल ही थी.


Virat-Kohli-Childhood



बचपन से ही विराट को आता था गुस्सा

मैदान में विराट का गुस्सा तो सबने देखा है, लेकिन कोच की मानें तो उनके लिए ये सब नया नहीं है. विराट जब छोटे थे तब भी वो बहुत गुस्सैल और जिद्दी थे. विराट कितने गुस्सैल थे, इस बात का अंदाजा इसी घटना से लगाया जा सकता है कि उनके कोच ने उन्हें कई बार थप्पड़ तक मारे हैं.


virat kohli



Read: धोनी से ज्यादा हुई विराट की सैलरी, अन्य खिलाड़ियों की भी सैलरी बढ़ी


सिलेक्टर्स ने उड़ाया था विराट का मजाक

दुनिया आज जिस खिलाड़ी का लोहा मान रही है उस खिलाड़ी को कभी सिलेक्टर्स ने मजाक में लिया था. जी हां, विराट के कोच की मानें तो अंडर-15 के सिलेक्शन के लिए जो सिलेक्टर्स आए थे, उन्होंने विराट का मजाक बनाया था.


virat coach


इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया था साथ

जब अंडर-15 के सिलेक्शन टीम ने विराट को लेने से मना कर दिया था, उस वक्त पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने विराट की मदद की और विराट ने सिलेक्शन टीम को अपने खेल से सोच में ड़ाल दिया. आखिरकार उन्हें अंडर-15 में जगह मिली.


virat with coach


कोच को आज भी मानते हैं गुरू

विराट अपने कोच को आज भी अपना गुरू मानते हैं और साल 2014 में शिक्षक दिवस के मौके पर भाई के हाथों अपने कोच को बतौर गिफ्ट स्कोडा रैपिड भेंट की थी.  उस दौरान विराट दूसरे देश में मैच खेल रहे थे.



विराट ने न केवल तोहफा दिया बल्कि उन्होंने फोन पर अपने कोच से बातें भी की. विराट जब भी दिल्ली में होते हैं और अपने काम से उन्हें वक्त मिलता है, तो वह अपने कोच से मिलने जरूर जाते हैं..Next


Read more:

गर्लफ्रेंड के लिए करोड़ों में खरीदा विराट ने बंगला, इस सेलिब्रिटी के बने पड़ोसी

फिल्मी सितारों से नहीं है कम ये क्रिकेटर्स, विज्ञापनों से बटोरते हैं इतना पैसा

क्रिकेट बैट स्टीकर्स से भी होती है कमाई!! विराट, धोनी और युवी लेते हैं इतने पैसे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh