Menu
blogid : 7002 postid : 1390855

अब और रोमांचक हो जाएगा क्रिकेट, टी-10 लीग को मिली आईसीसी की मंजूरी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी-10 लीग के दूसरे सत्र को आधिकारिक मंजूरी दे दी है जिसका आयोजन 23 नवंबर से शारजाह में किया जाएगा। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था से मंजूरी मिलना लीग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें इस बार दो नई टीमें जोड़ी गई हैं और यह 8 टीमों के बीच खेला जाएगा। इस लीग से दुनियाभर के खिलाड़ी जुड़ गए हैं और इस कारण इसे काफी कम समय में ही खासी लोकप्रियता हासिल हो रही है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh8 Aug, 2018

 

 

टी-10 टूर्नमेंट को मंजूरी 

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हां, आईसीसी ने टी-10 टूर्नमेंट को मंजूरी दे दी है। आयोजकों ने किसी क्रिकेट प्रतियोगिता को मंजूरी दिए जाने संबंधी सभी शर्तों और औपचारिकताओं को पूरा किया जिसके बाद उन्हें मंजूरी मिली’। टी-10 आईसीसी के असोसिएट सदस्य अमीरात क्रिकेट बोर्ड का घरेलू फ्रेंचाइजी टूर्नमेंट है। हालांकि यह पता चला है कि मंजूरी देने का मतलब यह नहीं है कि आईसीसी इसके संरक्षक या लीग या प्रारूप को बढ़ावा देगी।

 

 

वैश्विक स्तर पर ले जाएंगे टी-10 लीग 

टी-10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा, ‘आईसीसी से मंजूरी मिलने से टी-10 लीग के हमारे भागीदारों, हितधारकों और विशेषकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा। इससे हमारे साथ यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी भी जुड़ गई है कि हम वर्ष दर वर्ष इसको आगे बढ़ाएं और इस प्रारूप को वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य बनाएं’।

 

 

लीग 4 दिन की बजाए 10 दिनों तक खेली जाएगी

हक ने आगे कहा, ‘नई टीमों के जुड़ने से टूर्नामेंट में और ज्यादा दर्शक जुड़ेंगे और इससे लीग की अहमियत भी बढ़ेगी। साथ ही इस बार ये लीग 4 दिन की बजाए 10 दिनों तक खेली जाएगी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों संख्या में भी इस बार इजाफा हुआ है। जाहिर है कि फैंस इस लीग के साथ जुड़ रहे हैं और साथ ही स्टेकहोल्डर्स भी टूर्नामेंट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।’ आपको बता दें कि इस बार ये टूर्नामेंट 10 दिन तक चलेगा।…Next

 

 

Read More:

टीम इंडिया के पांच बड़े खिलाड़ी वनडे में हिट, लेकिन टेस्ट में हुए फेल

11 साल बाद इंग्लैड में टेस्ट खेलेंगे दिनेश कार्तिक, दोहरा पाएंगे 2007 का इतिहास!

भारतीय कप्तान मिताली राज पर बनेगी बॉयोपिक, ये एक्ट्रेस करना चाहती है काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh