Menu
blogid : 7002 postid : 1390769

टीम इंडिया के पांच बड़े खिलाड़ी वनडे में हिट, लेकिन टेस्ट में हुए फेल

भारत और इंग्लैड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरिज शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा। हालांकि, फिलहाल प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है। टेस्ट में अच्छा प्रर्दशन की आपको एक काबिल बल्लेबाजी बनाता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि जो बल्लेबाज वनडे में अच्छे करे वो टेस्ट में भी सफल होता है। आज हम आपको उन क्रिकेटों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे में बेहतरीन प्रर्दशन किया लेकिनवो टेस्ट में बुरी तरह से फेल रहे।

Shilpi Singh
Shilpi Singh30 Jul, 2018

 

 cover

 

 

1. रोहित शर्मा

मिस्टर टैलेंटेड’ के टाइटल के साथ भारतीय क्रिकेट में कदम रखने वाले रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे क्रिकेट में अपने खेल के आधार पर रोहित ने एक अच्छा टेस्ट खिलाड़ी बनने की उम्मीद जगाई। लेकिन जब उनको सफेद की जगह लाल गेंद का सामना करने का मौका मिला उनके खेल में वो दम नहीं दिखा। हिटमैन ने 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.97 की एवरेज से 1479 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम मात्र तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल जनवरी में खेला था।

 

Rohit Sharma

 

2. युवराज सिंह

युवराज ने जिस अंदाज में वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की उससे सबको उम्मीद थी कि वो एक अच्छे टेस्ट प्लेयर भी बनेंगे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलने पर युवराज अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके। 2003 में टेस्ट क्रिकेट में डैब्यू करने वाले यवराज ने  कुल 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनका एवरेज 33.92 रहा और उनका स्ट्राइक रेट करीब 57.97 था, युवी ने टेस्ट में कुल 1900 रन बनाए हैं।

 

yuvraj singh

 

3. सुरेश रैना

सुरेश रैना भी उन भारतीय बल्लेबाजों की शुमार में शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन वनडे में तो अच्छा रहा लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आते ही उनके खेल की कमियां उजागर होने लगी। खेल के लंबे प्रारूप में उनकी शार्ट पिच गेंदों को ना खेल पाने की कमी सबसे ज्यादा उजागर हुई। रैना ने कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.48 के एवरेज से रना बनाया औऱ इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 53.14 रहा, रैना ने अबतक टेस्ट में अबतक 768 रन बनाए हैं।

 

raina

 

4. अजय जडेजा

अपने दौर के आक्रामक बल्लेबाज रहे अजय जडेजा भी टेस्ट क्रिकेट में नाकाम साबित हुए। वनडे क्रिकेट में सबका दिल जीतने वाले जडेजा भारत के लिए सिर्फ 15 टेस्ट मैच खेले है और 576 रन बनाए हैं। इस दौरान जडेजा का एवरेज 26.18 और स्ट्राइक रेट 39.37 था। वनडे में जडेजा के प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होने शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उनके बल्ले से बहुत सी मैच जीताऊ पारियां भी निकली।

 

Ajay Jadeja

 

 

5. आशीष नेहरा

 

 

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का करियर चोट की वजह थोड़ा डगमगाया रहा लेकिन टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने वन-डे में अच्छा प्रदर्शन किया। 120 मैचों में उन्होंने 157 विकेट अपने नाम किया। नेहरा ने 17 मैचों के 29 पारियों में 44 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।…Next

 

 

Read More:

कैप्टन कूल को भी आता है गुस्सा, कुलदीप और मनीष पांडे को पड़ चुकी है डांट

ट्रॉफी जीतने के बाद इसलिए नहीं दिखते धोनी, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम

रोहित शर्मा ने अंग्रेजों से वसूला लगान, 5 भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड की धरती पर कर चुके हैं यह काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh