Menu
blogid : 7002 postid : 1379874

वो 5 मैच, जब विराट कोहली ने बचाई टीम इंडिया की लाज!

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। पहले टेस्ट में हार के बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया वापसी के लिए संघर्ष कर रही है। सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया और रविवार को टीम 183/5 पर संघर्ष करती नजर आई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोमवार को शतक ठोकने के बाद क्रीज पर हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि कोहली लंबी पारी खेलेंगे, जिससे यह मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 1-1 से बराबर कर सके। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब टीम की पूरी उम्मीद कोहली पर टिकी है। ऐसे कई मौके आए जब कप्तान कोहली ने अपनी शानदार पारी से टीम इंडिया की लाज बचाई। आइये आपको बताते हैं कोहली की ऐसी ही पांच धमाकेदार पारी के बारे में।


virat kohali


ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अकेले डटे रहे


kohali match


जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर गई भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में चारों मैचों में हार हुई थी। चौथे टेस्ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने रिकी पॉन्टिंग 221 और माइकल क्लार्क 210 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 604 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। भारत की पहली पारी 272 और दूसरी पारी 201 रनों पर सिमट गई थी। भारत यह मैच 298 रनों से हार गया था। इस मैच में सिर्फ विराट (पहली पारी में 116 रन) ही थे, जो ऑस्‍ट्रेलिया के सामने क्रीज पर डटे रहे।


शतक जमाकर ड्रॉ कराया मैच


kohli dhoni nagpur


दिसंबर 2012 में नागुपर टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 330 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम के 71 रन पर 4 विकेट गिर गए। बावजूद इसके विराट कोहली ने 295 गेंदों में 103 रन बनाते हुए भारत को 326 रनों तक पहुंचाया। इस मैच में धोनी ने भी 99 रन बनाए थे। विराट और धोनी की इस पारी की बदौलत मैच ड्रॉ रहा।


न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बने टीम के खेवनहार


virat kohli england tour


फरवरी 2014 में वेलिंगटन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के अच्‍छे प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 192 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने रहाणे के 118, शिखर धवन के 98 और धोनी के 68 रनों की मदद से 438 रन बना लिए। मगर न्‍यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 680 रन बना डाले। वहीं, दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और मात्र 54 रनों पर 3 विकेट गिर गए। इस बार भी कैप्‍टन कोहली टीम के खेवनहार बने और 105 रनों की पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराया।


ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों शतक


Virat Kohli century Australia v India


दिसंबर 2014 में एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 517 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। पहली पारी में भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन विराट ने 115 रन बनाते हुए भारत को 444 रन तक पहुंचने में मदद की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 290 रन बनाकर भारत को 364 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भी भारत की हालत खराब रही। विराट कोहली (141) ने एक बार फिर शतक लगाया और मुरली विजय (99) के साथ 185 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी फिफ्टी भी नहीं बना सका था। हालांकि, ऑस्‍टेलिया ने इस मैच को 48 रनों से जीत लिया।


वेस्टइंडीज से जीता मैच


Virat Kohli 2016


जुलाई 2016 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पहले बल्‍लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 74 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। इसके बाद विराट कोहली 200 और मुरली विजय 84 की बदौतलब टीम इंडिया 566 रन बना पाई। इस मैच में अश्विन ने भी 113 रनों की पारी खेली थी। भारत ने इस मैच को पारी और 92 रनों से जीता था…Next


Read More:

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारतीय बल्‍लेबाज को दी सिर फोड़ने की धमकी, जवाब पाकर हो गई बोलती बंद!
बॉलीवुड ही नहीं, खेल जगत के भी बादशाह हैं ये 5 फिल्‍मी सितारे!
दुनिया के वो 6 धाकड़ बल्‍लेबाज, जो शतक बनाने से ज्‍यादा शून्‍य पर हुए आउट


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh