Menu
blogid : 7002 postid : 1319962

जब फैसले से नाराज दर्शक अंपायर को मारने के लिए मैदान में कूदे, बुलानी पड़ी पुलिस फोर्स

खेल हो या राजनीति हर जगह विवाद होना आम बात बन गई है. वहीं बात करें क्रिकेट के खेल की, तो क्रिकेट का जुनून इस कदर दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है कि खिलाड़ियों और खेल से जुड़ी हर बात बड़ी हो जाती है.


riots

क्रिकेट जगत की कुछ ऐसी ही विवादित घटनाएं हैं जो क्रिकट के इतिहास में सबसे बड़ी घटनाएं मानी जाती हैं. इन घटनाओं में से एक है ‘सिडनी दंगा’. आपने राजनीति में तो कई दंगों के बारे में सुना होगा लेकिन ये पहला मौका था, जब क्रिकेट में एक ऐसा दंगा हुआ, जिसे काबू करने के लिए पूरी पुलिस फोर्स को मैदान में आना पड़ा था.


riots 2

1879 का सिडनी दंगा

‘सिडनी दंगा’ आज से लगभग 136 साल पहले सन् 1879 में सिडनी में इंग्लिश टीम (इग्लैंड) और न्यू साउथ वेल्स की टीम के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला था. दंगे का सबसे बड़ा कारण अंपायर का विवादित निर्णय था जिसमें उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के एक बल्लेबाज को विवादित रूप से आउट करार दे दिया था. अंपायर के फैसले से नाखुश होकर दर्शकों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.


cricket 3


स्टेडियम में कूद पड़े दर्शक, बुलानी पड़ी पुलिस फोर्स

जब दर्शकों ने देखा कि अंपायर फैसला वापस लेने को तैयार नहीं है तो स्टेडियम में बैठे दर्शक गुस्से से उबल पड़े और कुछ दर्शक मैदान पर ही कूद पड़े और खिलाड़ियों और अंपायर को मारने के लिए दौड़े. दंगा इतना बढ़ चुका था कि क्रिकेट अधिकारियों को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. यह माना जाता है कि यह दंगा कुछ जुआरियों ने भड़काया था, जिन्होंने घरेलू टीम न्यू साउथ वेल्स की तरफ से भारी पैसा लगाया था.


cricket2

ऐसे में जब इंग्लिश टीम जीतने के बेहद करीब थी तो उन्होंने मैच में ही दंगा करवा दिया. हालात बिगड़ते देखकर मैच रोक दिया गया था. क्रिकेट के इतिहास में इस दंगे को ‘1879 सिडनी दंगा’ ( 1879 Sydney riots) नाम से जाना जाता है…Next



Read More :

ये हैं क्रिकेट इतिहास के 7 फ्लॉप नियम

जीत के नशे में ये सब कर गए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी!

एक क्रिकेटर ने दूसरे क्रिकेटर की बीवी के साथ ऐसे मचाई धूम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh