Menu
blogid : 7002 postid : 1324165

क्रिकेट जगत का वो मैच जिसकी आलोचना प्रधानमंत्री ने की और पूरी दुनिया में हंगामा मच गया!

हम कोई खेल खेलते थे, तो हमारे कुछ साथी ऐसे थे जो जीतने के लिए बेईमानी का सहारा लिया करते थे. उस वक्त दुनिया के बारे में हमें ज्यादा मालूम तो नहीं था लेकिन हम इतना जरूर जानते थे कि खेल के भी कुछ नियम होते हैं जिन्हें मानते हुए खेल जीतने का अपना ही मजा होता है.


underarms ball 3

लेकिन बचपन में बेईमानी करने वाले कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो बड़े होने पर भी नहीं सुधरते और साम-दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर कैसे भी खेल को जीतना चाहते हैं. ऐसा ही मामला क्रिकेट जगत में सामने आया था 1981 में, जिसे क्रिकेट इतिहास में सबसे शर्मनाक दिन के तौर पर जाना जाता है. इस घटना को इतना शर्मनाक माना गया था कि देश के प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर इस घटना की आलोचना की थी.


‘अंडरआर्म 1981′ क्रिकेट जगत का वो शर्मनाक घटना

इस दिन को कुछ लोग ‘ब्लैक अंडरआर्म’ के नाम से भी जानते हैं क्योंकि इस मैच में क्रिकेट के सारे नियमों को ताक पर रखकर मैच जीता गया. 1981 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई थी. इस सीरीज के पहले दो मैचों में से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. सीरीज का आखिरी मैच सीरीज का निर्णायक मैच था और दोनों टीमों ने इस मैच में जीत के लिए पूरी जान लगा दी.


underarms ball


छक्के को रोकने के लिए फेंकी ‘अंडरआर्म’ गेंद

ट्रेवर ने इस बात को नैतिकता के खिलाफ बताते हुए इंकार कर दिया लेकिन अंत में उन्हें भाई की बात माननी पड़ी. ट्रेवर की इस कायरता भरी गेंद ने न्यूजीलैंड टीम को गुस्से से भर दिया, उनमें से एक क्रिकेटर ने तो मैदान पर बैट पटक दिया.


chappel

मैच जीतने के बाद खूब हुई आलोचना

उस दौर में क्रिकेट में अंडरऑर्म गेंद की मनाही नहीं थी, लेकिन इसे जेंटलमैन गेम का हिस्सा भी नहीं माना जाता था. ऑस्ट्रेलिया के इस कायरता भरे खेल की पूरे क्रिकेट जगत में जमकर आलोचना हुई. क्रिकेट मैच के बाद यह भी खबरें सुनने को मिली कि जब ग्रेग ने यह निर्णय लिया तो कमेंट्री कर रहे उनके बड़े भाई इयान चैपल ने ग्रेग से कहा था, ‘नहीं ग्रेग, तुम ऐसा नहीं कर सकते.’ लेकिन शायद ग्रेग के सिर पर जीत का भूत सवार था और वह इस मैच को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहते थे और इसलिए चैपल ने ये शर्मनाक नीति अपनाई.



chappel 1


प्रधानमंत्री भी हुए आहत, कड़े शब्दों में की आलोचना

उस समय रॉबर्ट मूल्डून न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री थे. वो क्रिकेट के शौकीन माने जाते थे. माना जाता है कि प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलियन टीम की इस हरकत से इस कदर नाराज थे कि उन्होंने अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर इस हरकत को खेल भावना के विरूद्ध बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की. वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री माल्कॉम फ्रेजर ने भी अपने देश के खिलाड़ियों की इस करतूत का बचाव नहीं किया और नाखुशी जाहिर करते हुए इसे सबसे खराब क्रिकेट कहा.



बहरहाल, कभी भारतीय टीम के कोच रहे ग्रैग चैपल के टीम में आने के बाद कैसा विवाद छिड़ा था, ये बात किसी से छुपी नहीं है. ग्रैग अपने औंचक फैसलों की वजह से क्रिकेट जगत में हमेशा विवादों में रहे हैं. …Next





Read More:

आंखों पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरा ये मशहूर क्रिकेटर, बरसाए जोरदार चौके-छक्के

ये भारतीय खिलाड़ी है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, इन 7 क्रिकेटर्स पर भी बरसता है पैसा

सहवाग के इस बुरे दिन ने विराट को बना दिया आज सबका हीरो, इन 5 क्रिकेटर्स की कहानी भी है दिलचस्प

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh