Menu
blogid : 7002 postid : 1309822

सहवाग ने गाना गाने के लिए रोका था मैच, पैसे न होने पर इस क्रिकेटर ने लिया था सचिन का बैट… क्रिकेटर्स के 5 दिलचस्प राज

भारत में क्रिकेट को धर्म समझा जाता है और क्रिकेटर्स को भगवान जैसा दर्जा दिया जाता है. शायद यही वजह है कि क्रिकेट हमारे देश में खेल से बढ़कर है. यहां क्रिकेटर्स के खेल में ही नहीं बल्कि उनकी प्राइवेट लाइफ में भी फैंस को बहुत रूचि रहती है. वो क्रिकेटर्स से जुड़ी हर खबर पर नजर बनाए रहते हैं लेकिन फिर भी क्रिकेटर्स से जुड़ी हुई कई ऐसी बातें हैंं जो अभी भी फैंस की पहुंच से दूर है. आइए, हम आपको बताते हैं क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अनसुनी बातें.



cricket


1. एक इंटरव्यू में रो पड़े थे कपिल देव

उन दिनों कपिल एक लाइव इंटरव्यू दे रहे थे. तभी रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आपने सारे पैसे मैच फिक्सिंग से बनाए हैं? आपके दोस्त मनोज प्रभाकर ने आप पर ये आरोप लगाया है. इस सवाल का जवाब देने से पहले कपिल भावुक हो गए और उनकी आंखों में आसूं आ गए. उन्होंने कहा कि ‘आप मेरे सारे पैसे ले लीजिए क्योंकि मैं उस घर से आता हूं जहां पैसों से ज्यादा इज्जत मायने रखती है’.


kapil 2



2. 100 रन बनाने के लिए आफरीदी ने लिया था सचिन का बल्ला

16 साल की उम्र में सबसे तेजी से सेंचुरी बनाने वाले शाहिद आफरीदी ने उस मैच में सचिन का बल्ला लिया था. वो सचिन के बल्ले को अपने लिए लकी मानते थे. इसके अलावा माना जाता है कि आफरीदी जब टीम में आए थे, तो उनकी माली हालत ठीक नहीं थी और उनके पास क्रिकेट किट भी नहीं थी. इस मैच में उन्हें बैटिंग के लिए बैट वकार ने दिया था और कहा था कि ‘इस बैट से बैटिंग करो, ये सचिन तेंदुलकर का बैट है.’



sahid 1


3. अजहरुद्दीन के कॉलर और सफेद हेल्मेट का राज

अजहरुद्दीन के कॉलर हमेशा खड़े और हेल्मट का रंग सफेद होता था. इस सवाल का जवाब देते हैं हुए उन्होंने बताया था कि उन्हें गले पर धूप लगने से त्वचा की समस्या शुरू हो गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने कॉलर खड़े रखने शुरू कर दिए और ये कब आदत बन गई पता ही नहीं चला. वहीं अपना सफेद हेल्मेट उन्हें काफी पसंद था. टेस्ट में इसे इस्तेमाल किया जाता था. फिर वन-डे में नीले रंग के हेल्मेट को पहनने का कोई नियम नहीं था, तो उन्होंने इसे पहनना शुरू कर दिया.


mohammad


4. गाना गाने के लिए सहवाग ने रोक दिया था मैच

सहवाग की इमेज हमेशा से जिंदादिल और खुशमिजाज क्रिकेटर की रही है. मैदान में भी अक्सर सहवाग कुछ न कुछ गुनगुनाते रहते थे. एक मैच में सहवाग ‘तू जाने न’ गाना गा रहे थे लेकिन तभी वो आगे के बोल भूल गए. उन्होंने अम्पायर से कहकर मैच रूकवा दिया और पेवेलियन से ईशांत शर्मा को बुलाकर गाने के बोल पूछे. उसके बाद मैच शुरू किया गया. सहवाग ने ये बात एक इंटरव्यू में बताई थी.


sehwag 1


5. अपने अंडरवियर में टिश्यू लगाकर बैटिंग करने गए थे सचिन

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी. सबकी निगाहें सचिन पर थीं, लेकिन इस मैच में सचिन की हालत खराब थी. किसी गेंदबाज ने उन्हें परेशान नहीं किया था, बल्कि मैच के दौरान उनका पेट खराब था. उनकी तबियत इस कदर खराब थी कि उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान अपने अंडरवियर में टिश्यू का इस्तेमाल किया हुआ था.


sachin 4


तो, देखा आपने क्रिकेटर्स भी आपकी और हमारी तरह सामान्य इंसान ही होते हैं, बस, अपने शानदार खेल की बदौलत वो हमारे रोल मॉडल बन जाते हैं…Next


Read More :

एक क्रिकेटर ने दूसरे क्रिकेटर की बीवी के साथ ऐसे मचाई धूम

गंभीर की पत्नी हैं करोड़ों की मालकिन, ऐसी है इनकी लाइफस्टाइल

जानिए भारतीय क्रिकेट टीम के हर एक खिलाड़ी की सैलरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh