Menu
blogid : 7002 postid : 1343940

क्रिकेट जगत के ऐसे 5 रिकॉर्ड जिसे खुद क्रिकेटर भी याद नहीं करना चाहते

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें रिकॉर्ड एक ही मैच में बनते हैं और टूटते हैं. क्रिकेट की दुनिया में अबतक कई ऐसे मशहूर और खास बल्लेबाज देखे हैं जिनका जलवा फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने ऐसे रिकॉर्ड भी कायम किए हैं जिनको वो याद भी नहीं करना चाहते होंगे.

आइए, एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर.


cricket records


1. वनडे में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट हुए खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मौकों पर शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है. 445 मैचों में जयसूर्या सबसे ज्यादा 34 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इनमें उनके नाम 10 गोल्डेन डक भी है, यानी 10 मौकों पर वो पहली ही गेंद पर आउट हुए.


sachin 6


2. नर्वस नाइंटिज का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के शतकों की संख्या और भे ज्यादा होती लेकिन वो अपने पूरे कॅरियर में सबसे ज्यादा बार 90 के आंकड़ें तक पहुंचने के बाद उसको शतक में तब्दील नहीं कर पाए. सचिन कुल 28 बार 90 से 99 के बीच पवेलियन लौटे.


3. सबसे ज्यादा रन आउट

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज मार्वन अट्टापट्टू 259 वनडे के अपने करियर में कुल 41 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अगला नंबर पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और भारत के राहुल द्रविड़ का नंबर आता है. ये दोनों बल्लेबाज वनडे करियर में 40-40 बार रन आउट हुए.

run


4. सबसे ज्यादा बोल्ड होने का रिकॉर्ड

क्रिकेट में सैकड़ों रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा मौकों पर बोल्ड होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. सचिन तेंदुलकर वनडे में 66 और टेस्ट क्रिकेट में 48 बार बोल्ड हुए हैं.


cricket 1


5. आखिरी मैच में जीरो पर आउट

क्रिकेट में डॉन ब्रेडमैन का अपना एक अलग ही जलवा रहा है. अंतिम मैच में डॉन जीरो पर आउट हो गए थे. जीरो पर आउट होने की वजह से ब्रेडमैन का टेस्ट औसत 99.94 रह गया. …Next





Read More:

दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर, किसी की लंबाई 7 फीट तो कोई 6 फीट लंबा

रेप और छेड़छाड़ के आरोप में फंस गए ये क्रिकेटर, किसी ने की आत्महत्या तो किसी को हुई जेल

बिना शादी पिता बने ये मशहूर क्रिकेटर, कोई बना हमसफर तो किसी का हुआ ब्रेकअप

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh