Menu
blogid : 7002 postid : 1392394

IPL 2019 नीलामी : इन 5 ऑलराउंडर्स पर रहेगी फ्रेंचाईजी टीम की खास नजर

साल 2019 में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से पहले टीम में मनपसंद खिलाडियों को शामिल करने का मंगलवार को मौका होगा। जयपुर में की जाने वाली नीलामी में उतरने वाली सभी टीमें अपने हिसाब से सबसे शानदार खिलाड़ी पर ज्यादा से ज्यादा पैसे लगाकर उसे टीम में शामिल करना चाहेगी। टी20 क्रिकेट में रन बनाने के साथ ही विकेट चटकाने वालों की भी उतनी ही तलाश रहती है। खिलाड़ी जिसमें दोनों काबिलियत हो उसपर सबकी नजर रहती है। जानिए कौन से ऑलराउंडर्स पर पर होगी टीम की नज। IPL AUCTION 2019 अगले साल होने वाले आइपीएल के 12वें सत्र के लिए अब से कुछ ही देर के बाद नीलामी शुरू होगी। इस साल में यह दूसरी बार नीलामी होगी। इससे पहले जनवरी में 2018 सत्र के लिए नीलामी हुई थी। इस नीलामी में 351 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इनमें 228 भारतीय और 133 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

Shilpi Singh
Shilpi Singh18 Dec, 2018

 

 

एक साल में दो बार नीलामी

यह नीलामी अगले साल होने वाले 12वें सत्र के लिए हो रही है। इस साल में यह दूसरी बार नीलामी होगी। इससे पहले जनवरी में 2018 सत्र के लिए नीलामी हुई थी। हालांकि आइपीएल की नीलामी जनवरी या फरवरी में होती है, लेकिन अगले साल वनडे विश्व कप और भारत में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर आइपीएल के मार्च में शुरू होने की संभावना है और ऐसे में फ्रेंचाइजियों को तैयारी करने का समय कम मिलेगा, इसलिए नीलामी जल्दी की जा रही है। नए शहर में नीलामी होने के साथ ही इस बार इसमें नए संचालक दिखेंगे। आइपीएल नीलामी में नियमित रूप से संचालन करने वाले रिचर्ड मेडले इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे और नीलामी के संचालन की जिम्मेदारी ह्यू एडमिडेस को सौंपी गई है। एडमिडेस को नीलामी कंपनी क्रिस्टी में 30 साल से अधिक का अनुभव है।

 

 

1. सैम कर्रन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने पिछले कुछ दिनों में काफी शानदार खेल दिखाया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले से दोनों धमाल मचाने के अलावा श्रीलंका सीरीज में भी सैम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कर्रन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।

 

 

2. क्रिस वोक्स

पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। पिछले सीजन 7.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आरसीबी ने खरीदा था। 5 मैच उन्होंने 17 रन बनाए जबकि 8 विकेट चटकाए।

 

 

3. डार्सी शॉट

ऑस्ट्रेलिया के टी20 से धाकड़ बल्लेबाज डार्सी शॉट ने पिछली बार राजस्थान की तरफ से खेला था। 4 करोड़ की बोली लगाकर खरीदने वाली राजस्थान ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया है। शॉट का बेस ब्राइस 2 करोड़ रुपए है।

 

 

4. जेसन होल्डर

तेज गेंदबाजी के साथ बल्ले से टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखने वाले विंडीज ऑलराउंडर जेसन होल्डर का बेस प्राइस 75 लाख रुपए है। जेसन लंब छक्के मारने में माहिर हैँ।

 

 

 

5. जेपी डुमिनी

 

 

जेपी डुमिनी भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं। गेंदबाजी औऱ बल्लेबाजी दोनों में डुमिनी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। चोट की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में नहीं खेल रहे लेकिन आईपीएल तक उनके फिट होने की उम्मीद है। डुमिनी का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ, कीमो पॉल, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज, न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन और कार्लोस ब्राथवेट पर भी सबकी नजर रहेगी।…Next

 

Read More:

इस साल कोहली की कप्तानी में तीन देशों में जीत, 15 साल बाद एडिलेड में मिली जीत खास

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत के लिए खराब रहा है रिकॉर्ड, नसीब हुई सिर्फ एक बार जीत

पहला टेस्ट जीतने के बाद 14 में से सिर्फ एक सीरीज हारी है टीम इंडिया, बना सकती है ये रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh