Menu
blogid : 7002 postid : 1391304

वनडे में सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब पाने वाले क्रिकेटर्स

जब भी क्रिकेट का खेल होता है तो दारोमदार पूरी टीम पर होता है, लेकिन हर बार मैच में मैन ऑफ द मैच एक ही खिलाड़ी बनता है। मैन ऑफ द मैच उसी को मिलता है जो उस दिन अपनी टीम के लिए एक शानदार खेल दिखाता है। पिछली बार हमने बताया था कि आखिर कौन ‘मैन ऑफ द मैच’ केs खिताब का चुनाव करता है और इस बार हम आपको बताएंगे, कि अब तक सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब पाने वाले टॉप-5 क्रिकेटर्स कौन हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh16 Sep, 2018

 

 

 

1. सचिन तेंदुलकर

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। सचिन ने अबतक 49 शतक और 96 अर्धशतक जमाए हैं। अपने पूरे करियर में सचिन ने 62 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया है। सचिन ने वनडे में में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं।

 

 

2. सनथ जयसूर्या

इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के महान क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का है। जयसूर्या ने 445 वनडे मैच में उन्होंने 13,430 रन बनाए। जयसूर्या को 48 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया है। बता दें सनथ श्रीलंका क लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते थे कई बारे वो गेंदबाजी भी करते थे।

 

 

3. जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी और दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर जैक कैलिस भी इस लिस्ट में अपनी जगह रखते हैं। साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने वनडे में 32 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नमा किया है। कैलिस ने वनडे में 328 मैचों में 17 शतक और 86 अर्धशतक की बदौलत 11579 रन बनाए हैं।

 

 

 

4. रिकी पोंटिंग

दुनिया के सबसे काबिल बल्लेबाजों में अफना नाम रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वनडे में 375 मैचों में 30 शतक और 82 अर्धशतक की मदद से 13704 रन बनाए हैं, जिसके चलते उन्हें 32 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ खिताब से नवाजा गया।

 

 

5. शाहिद अफरीदी

 

 

बूम बूम के नाम से मशहूर अफरीदी लंबे समय तक पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे। अफरीदी का नाम पाकिस्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में आता है। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 117.01 की औसत से 8064 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 124 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ 6 शतक समेत 39 अर्धशतक जड़े। अफरीदी को वनडे में 32 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ खिताब से नवाजा जा चुका है।…Next

 

Read More:

आखिरी टेस्ट में कप्तान कोहली देंगे इन तीन खिलाड़ियों को मौका!

सिर्फ कप्तान कोहली पर निर्भर है पूरी भारतीय टीम, ये खिलाड़ी इंग्लैंड में हुए फेल

सबसे तेज 50 शतक लगा चुके हैं ये क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीयों का भी जलवा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh