Menu
blogid : 7002 postid : 1377351

2017 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्‍लेबाज, लिस्‍ट में हैं दो भारतीय खिलाड़ी

साल 2017 बीतने वाला है। यह साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अच्‍छा रहा। इंडियन टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट में टीम नंबर-1 बनी रही, वनडे में इस साल की बड़ी सीरीज चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल तक टीम पहुंची। टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम ने सीरीज दर सीरीज अपने नाम की। वहीं, इस साल पूरी दुनिया में महज तीन बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्‍होंने वनडे में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। इनमें दो भारतीय बल्लेबाज हैं, जबकि तीसरे बल्लेबाज श्रीलंका के उपुल थरंगा हैं। उन्‍होंने हाल ही में भारत के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। आइये आपको बताते हैं 2017 में वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्‍लेबाजों के बारे में।


cricketer


5- रॉस टेलर


ross taylor1


न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज रॉस टेलर इस लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर हैं। साल 2017 में टेलर ने 20 वनडे मैच खेले। इस दौरान 60.50 के औसत से 968 रन बनाए। इसमें टेलर ने दो बार शतक भी ठोका है। 107 रन टेलर का बेस्‍ट स्‍कोर रहा।


4- रूट


CRICKET-CHAMPIONSTROPHY-ENG-BGD/


इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने साल 2017 में 19 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 70.21 के औसत से 983 रन बनाए। रूट के बल्ले से साल 2017 में दो सेंचुरी निकली और नॉटआउट 133 उनका बेस्ट स्कोर रहा।


3- उपुल थरंगा


upul tharanga


श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने भारत के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में साल 2017 में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। थरंगा ने 25 मैचों में 48.14 के औसत से 1011 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने दो सेंचुरी भी ठोकी।


2- रोहित शर्मा


Rohit Sharma3


रोहित के लिए साल 2017 बेमिसाल रहा। 2017 के अंत में रोहित को कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला। इसी साल उन्होंने कॅरियर की तीसरी डबल सेंचुरी ठोकी। रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिसके नाम वनडे में तीन डबल सेंचुरी हैं। 2017 में रोहित ने 21 वनडे मैचों में 71.83 के औसत से 1293 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 6 शतक भी बनाए, जिसमें एक डबल सेंचुरी शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर नॉटआउट 208 रन रहा।


1- विराट कोहली


Virat Kohli


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2017 बहुत खास रहा। यह साल ऑन फील्‍ड और ऑफ फील्‍ड दोनों तरह से उनके लिए बेहतर रहा। उनकी अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी साल विराट ने अनुष्‍का से शादी की। विराट ने 2017 में 26 मैच खेले और 76.84 के औसत से 1460 रन बनाए। इस दौरान कप्‍तान कोहली ने 6 शतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 131 रन रहा…Next


Read More:

2017 में ट्विटर पर इन सितारों का जलवा, अनुष्‍का का ये ट्वीट बना ‘गोल्‍डन ट्वीट ऑफ द ईयर’
TV के वो 6 सितारे, जिन्‍होंने 2017 में दुनिया को कहा अलविदा
31 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे इन बैंकों के चेक, लेन-देन में आएगी दिक्कत!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh