Menu
blogid : 7002 postid : 1392209

विराट से धोनी तक स्टाइलिश ही नहीं, लाइफस्टाइल ब्रांड के भी मालिक हैं ये भारतीय क्रिकेटर

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता से हर कोई वाकिफ है। यही वजह है कि क्रिकेटरर्स को एक फैशन आइकन के तौर पर देखा जाता और फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर के स्टाइल को काफी हद तक फॉलो करते हैं। पिछले कुछ समय में क्रिकेटर्स ने भी अपनी इस लोकप्रियता को भुनाने के लिए खुद की लाइफस्टाइल ब्रांड लांच किए हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने लांच किए हैं लाइफस्टाइल ब्रांड।

Shilpi Singh
Shilpi Singh1 Dec, 2018

 

 

 

1. युवराज सिंह

साल 2017 में युवराज सिंह ने प्रीमियर स्पोर्ट्स और लाइस्टाइल ब्रांड YWC (यूवीकैन) लांच किया, जिसका पहला स्टोर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खुला। इसी साल जुलाई में उन्होंने अपने होमटाउन मोहाली में यूवीकेन का दूसरा स्टोर खोला। यूवीकैन ब्रांड के तहत आप टी-शर्ट, ट्रैक पैंट, हुडीज, कैप और कई अन्य स्पोर्ट्स वियर खरीद सकते हैं।

 

 

2. एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ‘सेवन’ से जुड़े हैं और इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी है। धोनी ने अपना पहला स्टोर रांची के सर्कुलर में साल 2017 में खोला था। इसी साल मार्च में धोनी ने बेंगलुरु में ‘सेवन’ स्टोर का उद्घाटन किया था। वर्तमान में इस ब्रांड के सामान देश भर के 300 से ज्यादा मल्टी ब्रांड स्टोर में उपलब्ध हैं। यही नहीं धोनी की साल 2020 तक सेवन के 300 से ज्यादा स्टोर खोलने की योजना है।

 

 

3. विराट कोहली

विराट कोहली मौजूदा समय के दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं, तभी तो दुनिया की हर नामी कपंनी और ब्रांड उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है। यही नहीं विराट जानते हैं कि उनकी लोकप्रियता उनके बिजनेस को कितना फायदा पहुंचा सकती हैं, इसलिए विराट ने कपड़ो के ब्रांड रॉन Wrogn में निवेश किया है। विराट अपने फैशन ब्रांड रॉन को अक्सर सोशल मीडिया पर प्रमोट करते नजर आते हैं।

 

 

4. हरभजन सिंह

हरभजन सिंह भी ‘भज्जी’ नाम से अपना एक स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल रेंज चलाते हैं। देशभर के 200 स्पोर्ट्स गुड्स स्टोर ‘भज्जी’ ब्रांड प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। यही नहीं हरभजन सिंह का एक एक्सक्लूजिव स्टोर कनाडा के टोरंटो में भी है, जहां से आप क्रिकेट का सभी सामान खरीद सकते हैं। ‘भज्जी’ ब्रांड को लांच हुए 5 साल हो चुके हैं और हरभजन का ये ब्रांड देश ही नहीं विदेश में काफी लोकप्रिय हो रहा है।

 

 

 

5. सचिन तेंदुलकर

 

 

साल 2016 में सचिन तेंदुलकर ने अरविंद फैशन ब्रांड के साथ मिलकर मेन्सवियर अपेरल और एक्सेसरीज ब्रांड ट्रू ब्लू लांच किया। इस ब्रांड की सबसे बड़ी खासियत है कि ये भारतीय पारंपरिक परिधानों को वेस्टर्न लुक की तर्ज पर तैयार करता है। वर्तमान में इस ब्रांड के देशभर में 75 आउटलेट्स हैं, जिसमें 8 प्राइवेट स्टोर्स भी शामिल हैं।…Next

 

Read More:

रवि शास्त्री समेत ये हैं क्रिकेट की दुनिया के सबसे महंगे कोच, खिलाड़ी से कम नहीं है सैलरी

T20: हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत, मिली हार तो सीरीज जीतेगा ऑस्ट्रेलिया

लगातार पांचवी बार महिला T20 फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से होगा आखिरी मुकाबला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh