Menu
blogid : 7002 postid : 1373301

किसी की हुई मौत तो किसी का खत्‍म हुआ कॅरियर, क्रिकेट मैदान पर हुए वो 5 खतरनाक हादसे

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन कई बार यह खिलाड़ियों के लिए घातक गेम भी बन चुका है। वैसे तो क्रिकेटर्स पूरी सुरक्षा के साथ मैदान में उतरते हैं, लेकिन फिर भी हादसे हो ही जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के उभरते क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का मामला क्रिकेट जगत में शायद ही कोई भूला हो। इसके अलावा भी कई बार बैटिंग या फील्डिंग करते हुए खिला‍ड़ी घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। इन घटनाओं में किसी का जान चली गई, तो किसी का कॅरियर ही फिनिश हो गया। आइये आपको बताते हैं क्रिकेट मैदान पर हुई ऐसी ही पांच बड़ी घटनाओं के बारे में, जिनसे क्रिकेट जगत सहम गया था।


symbolic-image
प्रतीकात्‍मक फोटो


रमन लांबा


RamanLamba


भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिनकी मौत खेल के दौरान चोट लगने की वजह से हुई थी। रमन ने भारत के लिए 4 टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले थे। 1998 में बांग्लादेश में डोमेस्टिक लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बॉल रमन के सिर पर लगी। इसके बाद उनका ब्रेन डेड हो गया और बाद में उनकी मौत हो गई।


सबा करीम


saba karim


पूर्व भारतीय विकेट कीपर सैय्यद सबा करीम के साथ भी क्रिकेट मैदान पर हादसा हुआ, जिसके बाद उनका कॅरियर समाप्‍त हो गया। सन् 2000 में एशिया कप के दौरान सबा करीम विकेट कीपिंग कर रहे थे। एक मैच के दौरान अनिल कुंबले की गेंद सीधी जाकर सबा की आंखों में लगी, जिससे उन्‍हें गंभीर चोट आई। उनकी आंखों का आॅपरेशन किया गया और इस घटना के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।


गैरी कर्स्टन


Kirsten3


2003 में एक टेस्‍ट मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद ने गैरी कर्स्टन के चेहरे से खून निकाल दिया था। शोएब अख्तर की गेंदबाजी के सामने गैरी कर्स्टन बल्लेबाजी कर रहे थे। शोएब ने गेंद फेंकी, जो जाकर गैरी के चेहरे पर लगी। गैरी को काफी गंभीर चोट आई थी। उन्‍हें आंख के पास 10 टांके लगे और नाक भी टूट गई थी। इस चोट के बाद गैरी मैदान से बाहर चले गए।


मार्क बाउचर


boucher


मैच के दौरान चोट लगने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के शानदार विकेटकीपर मार्क बाउचर का कॅरियर ही खत्‍म हो गया। दरअसल, जुलाई 2012 में एक अभ्यास मैच के दौरान बाउचर हेलमेट की जगह टोपी पहनकर विकेट कीपिंग कर रहे थे। इस मैच में इमरान ताहिर की गेंद पर विकेट की बेल बाउचर की आंख में लग गई। चोट लगने के बाद बाउचर मैदान पर गिर पड़े और उनकी आंखों से खून टपकने लगा। तीन घंटे की सर्जरी के बाद वे ठीक हुए।


Read: अब एक UAN से जोड़ सकेंगे 10 पुराने PF खाते, जानें क्‍या करना होगा


फिलिप ह्यूज


philip


ऑस्‍ट्रेलिया के उभरते क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का मामला क्रिकेट जगत को रुला देने वाला था। कुछ वर्षों पहले हुई इस घटना से क्रिकेट जगत सहम गया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को नवंबर 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्‍लेबाजी के दौरान चोट लगी। चोट लगने के बाद ह्यूज ग्राउंड में ही बेहोश हो गए। घटना के तीसरे दिन अस्‍पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई…Next


Read More:

अनुष्का से पहले इस एक्ट्रेस के लिए धड़का था कोहली का दिल, साथ कर चुके हैं काम
हॉट कपल विराट-अनुष्‍का इसी महीने करेंगे शादी, तय हुई तारीख!
आरपी सिंह ने 3 साल डेटिंग के बाद की थी शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्‍टोरी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh