Menu
blogid : 7002 postid : 1384129

5 विराट पारियों में 3 बार नाबाद रहे कोहली और हर बार जीता भारत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। बुधवार को हुए तीसरे मुकाबले में विराट कोहली के शानदार 160 रन और कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने मेजबान टीम को 124 रनों से हराया। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने चार-चार विकेट चटकाए। बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में भारतीय टीम ने बेहतरीन परफॉरमेंस दी, लेकिन जीत की लाइमलाइट चुराई टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने। विराट के 160 रनों की बदौलत ही टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को 300 पार का स्‍कोर दे पाई। यह पारी विराट की वनडे में दूसरी सबसे लंबी पारी थी। आइये आपको बताते हैं विराट कोहली की वनडे की पांच सबसे लंबी पारियों के बारे में, जिनमें तीन बार वे नाबाद रहे। खासबात यह है कि इन पांचों बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।


AP1_20_2016_000215B


5- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 138 रन


kohli South africa1


विराट कोहली की लंबी पारियों में पांचवीं पारी है 138 रन की, जो उन्‍होंने 22 अक्‍टूबर 2015 को साउ‍थ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। चेन्‍नई स्थित एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। इस पारी के दौरान विराट का स्‍ट्राइक रेट 98.57 था।


4- श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 139 रन


virat kohli sl


कप्‍तान कोहली ने चौथी सबसे लंबी पारी खेली है श्रीलंका के खिलाफ। 16 नवंबर 2014 को कोहली ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए मैच में नाबाद 139 रनों की लंबी पारी खेली थी। इस मैच में भी भारत ने जीत दर्ज की थी। कोहली के कॅरियर की चौथी सबसे लंबी इस पारी में उनका स्‍ट्राइक रेट 110.31 था।


3- न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154 रन


Kohli Newziland


विराट ने तीसरी सबसे लंबी पारी खेली है 154 रनों की, जिसमें वे नाबाद थे। 23 अक्‍टूबर 2016 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने यह कारनामा किया था। मोहली के पीसीए स्‍टेडियम में हुए इस मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। नाबाद 154 रनों की पारी में कोहली का स्‍ट्राइक रेट 114.92 था।


2- साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 160 रन


kohli South africa


टीम इंडिया की रन मशीन बन चुके कैप्‍टन कोहली ने दूसरी सबसे लंबी पारी 6 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली। साउथ अफ्रीका में चल रहे वनडे सीरीज के तीसरे मैच में उन्‍होंने नाबाद 160 रन बनाए और इस बार भी भारत ने जीत दर्ज की। इस पारी में कोहली का स्‍ट्राइक रेट 100.62 रहा।


1- पाकिस्‍तान के खिलाफ 183 रन


kohli pakistan


खेली है। ढाका के शेरे बांग्‍ला स्‍टेडियम में 18 मार्च 2012 को पाक के खिलाफ मैच में कोहली ने 183 रन ठोके थे। इस पारी में कोहली का स्‍ट्राइक रेट 123.64 रहा और भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी। हालांकि, कोहली के फॉर्म और उनके रन बनाने की भूख को देखते हुए कहा जा सकता है कि अपने इस रिकॉर्ड को वे बदल देंगे। कोहली मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं और वे कभी भी 183 से बड़ा स्‍कोर खड़ा कर सकते हैं…Next


Read More:

एक्‍टर जितेंद्र के खिलाफ यौन दुर्व्‍यवहार की शिकायत, चचेरी बहन ने लगाया आरोप!

बॉलीवुड के इन 5 गानों को लेकर जमकर हुआ बवाल, कोर्ट तक पहुंचा मामला!

एमपी उपचुनाव में शिवराज और सिंधिया आमने-सामने, दोनों पार्टियों ने झोकी ताकत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh