Menu
blogid : 7002 postid : 1390395

IPL 2018 के टॉप 5 खिलाड़ी, जिन्होंने पूरे सीजन में दिखाया अपना जलवा

वैसे तो हर आईपीएल जब भी आता तो अपने साथ कई सारे नए रिकॉर्ड लेकर आता है। हर बार कुछ ऐसे खुलाड़ी होते हैं जो अफनी छाप चोड़ने में कामयाब होते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखेने को मला, खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रर्दशन ने इस साल के आईपीएल को भी बेहद रोमांचित बना दिया। शुरू से ही आईपीएल में हर टीम को मजबूत माना जाता है कोई भी किलाड़ी मैच को अपने खेमे में लाने का दम रखता है और इसी वजह से इस साल कई रोमांचक मैच देखने को मिले।इस आईपीएल में जहां अब तक के सीजन के सबसे ज्यादा छक्के लगे, तो वहीं कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी बढ़िया रहा। इस साल युवाओं ने बेहतरीन प्रर्दशन करके सबका ध्यान अपनी तरङ खिंचा है, ऐसे में चलिए खए नजर ड़ालते हैं उऩ खिलाड़ियों पर जिन्होंने पूर सिजने में बेहतरीन खेल दिखाया।

Shilpi Singh
Shilpi Singh31 May, 2018

 

 

1. केन विलियमसन

बॉल टेंपरिंग में फंसने के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को न केवल अपनी टीम से बल्कि आईपीएळ से भी हाथ धोना पड़ा। जिस वजह से हैदराबाद ने केन विलियमसन को बतौर कप्तान चुना था। केन को टी20 का उतना बेहतरी खिलाड़ी नहीं मान जाता है, लेकिन केन ने साबित कर दिया वो एक ऐसे क्रिकेटर जो जुरुरत पड़ने पर हर तरह की क्रिकेट खेल सकते हैं। विलियमसन ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 735 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी हासिल की, इसके साथ ही विलियमसन ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 8 अर्धशतक भी शामिल रहे। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने फाइनल का सफर भी तय किया।

 

 

2. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की टीम दिल्ली भल ही एख बार फिर से कुच खास न कर पाई हो और टेबल में सबेस नीचे रही हो लेकिन पंत ने अपना जादू हर किसी तक पहुंचाया। पंत ने पिछले साल के आईपीएल में भी अपनी एक छाप छोड़ी थी, लेकिन इश साल के आईपीएल मे वो उस लीग में शामिव हुए जो हर बल्लेबाज के लिए खास होती है। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में खुद को शामिल किया, वे 684 रन बना कर दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के (37) और सबसे ज्यादा चौके (68) लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे।

 

 

3. लोकेश राहुल

भारतीय टीम का हिस्सा रहे राहुल को पंजाब ने ऊंचे दामों में खरदा था और इस साल उनका फॉर्म आईपीएल में देखने को मिला। राहुल ने अपने पहले ही मैच में सबसे तेज (14 गेंद) अर्धशतक बनाया, इस मामल में उऩ्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजो को दरकिनार कर दिया। राहुल ने इस सीजन में 14 मैचों में 659 रन बनाए जिसमें उनके 6 अर्धशतक 158.41 का स्ट्राइक रेट और 54.91 का औसत रहा, उन्होंने 32 छक्के और 66 छक्के लगाए थे। हालांकि किस्मत ने उनकी टीम का साथ नहीं दिया और उनके अच्छे प्रर्दशन के बावजूद टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई।

 

 

4. शेन वाटसन

वाटसन के लिए पिछला सिजन इतना खराब था कि उन्हें खुद के किसी भी टीम में चुने जाने पर भरासो नहीं था, लेकिन चेन्नई ने उनपर दांव खेला और वो बाजीगर साबित हुए। आईपीएल 2018 के फाइनल के मैन ऑफ द मैच शेन वाटसन के लिए भी यह सीजन काफी यादगार रहा। फाइन में नाबाद शतक लगाकर उन्होंने खुद को साबित किया, वे इस आईपीएल में इकलौते खिलाड़ी रहे जिन्होंने दो बार शतक लगाया।555 रन बनाने वाले वाटसन ने दो शतक, दो अर्धशतक के साथ कुल 35 छक्के और 44 चोके लगाए उन्होंने फाइनल में 117 रनों का शानदार नाबाद पारी खेली और केवल 51 गेंदों पर ही शतक लगाकर सीजन का सबसे तेज शतक लगाया।

 

 

 

5. राशिद खान

 

 

अपनी गेंदबाजी से राशिद ने शुरू से सबको खासा परेशान किया और एक बार फिर वो हैदराबाद के लिए इक्का साबित हुए। सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले राशिद खान ने 6.73 की ईकोनोमी और 21.80 के एवरेज से कुल 21 विकेट लिए और पर्पल कैप की दौड़ में पंजाब के एंड्रयू टाय के बाद दूसरे स्थान पर रहे।…Next

 

 

Read More:

आईपीएल के इन हीरो को भूले दर्शक, कभी मैदान पर चलता था जादू

IPL के स्टार गेंदबाज हुआ करते थे कामरान, अब करते हैं खेतों में काम

IPL में बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले 6 खिलाड़ी, जो आज तक नहीं ठोक पाए शतक

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh