Menu
blogid : 7002 postid : 1381713

कोई 31 तो कोई 27, जब इतनी ज्‍यादा गेंदें खेलकर जीरो पर आउट हुए ये 5 बल्‍लेबाज

क्रिकेट मैदान पर रिकॉर्ड बनते-टूटते रहते हैं। इस खेल में कब क्‍या हो जाए, किसी को नहीं पता होता। अच्‍छी गेंद पर सिक्‍स लग जाएगा या खराब गेंद पर बल्‍लेबाज आउट हो जाएगा, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। इसी तरह कभी-कभी ऐसे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं, जिन्‍हें टीमें कभी याद नहीं करना चाहेंगी। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है वनडे में ज्‍यादा गेंदें खेलकर शून्‍य पर आउट होने का। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे बनाने वाला खिलाड़ी ही नहीं टीम भी कभी याद नहीं करना चाहेगी। आइये दुनिया के ऐसे टॉप पांच बल्‍लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिनके नाम ये रिकॉर्ड है।


cricket
प्रतीकात्‍मक फोटो


5- ग्रीम फ्लॉवर


graeme fowler


इंग्‍लैंड का यह पूर्व बल्‍लेबाज इल लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर है। 1983 में सिडनी में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में 21 गेंदों का सामना करने के बाद ग्रीम शून्‍य पर आउट हो गए थे। ग्रीम ने अपने कॅरियर में 26 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 744 रन बनाए हैं।


4- अतहर अली खान


Athar Ali Khan


बांग्‍लादेश के अतहर अली खान इस रिकॉर्ड की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर हैं। 1998 में भारत के खिलाफ एक मैच में अतहर 22 गेंदों का सामना करने के बाद शून्‍य पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। अतहर ने 19 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 532 रन बनाए हैं।


3- फिल सिमंस


Phil Simmons


वेस्‍टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर फिल भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्‍ट में हैं। 1994 में न्‍यजीलैंड के खिलाफ एक मैच में 23 गेंदों का सामना करने के बाद सिमंस शून्‍य पर आउट हो गए थे। वे वेस्‍टीइंडीज के ओपनिंग बल्‍लेबाज रहे हैं।


2- एल्टन चिगुंबुरा


Elton Chigumbura


जिंबाब्‍वे के पूर्व कप्‍तान एल्‍टन इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर हैं। जनवरी 2009 में ढाका में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चिगुंबुरा 27 गेंद खेलने के बावजूद शून्‍य पर पवेलियन लौट गए थे। इस मैच में वे कैच आउट हो गए थे।


1- रुनाको मॉर्टन


Runako Morton


वेस्‍टइंडीज के इस पूर्व बल्‍लेबाज का नाम इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर है। 2006 में डीएलएफ कप टूर्नामेंट में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में 31 गेंद खेलने के बाद रुनाको शून्‍य पर आउट हो गए थे। रुनाको ने 2010 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्‍होंने 56 वनडे मैच में 1519 रन बनाए थे…Next


Read More:

भंसाली को थप्‍पड़ से लेकर रिलीज तक, ये है पद्मावत विवाद की पूरी कहानी
बिग बॉस फेम प्रिंस-युविका ने की सगाई, एक-दूसरे को लिखा ये खूबसूरत मैसेज
नेहरू को डॉ. राजेंद्र प्रसाद नहीं थे पसंद, फिर भी चुने गए देश के पहले राष्‍ट्रपति!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh